पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज आरोप लगाया कि लालू प्रसाद की पार्टी राजद को खुश करने के लिए कांग्रेस ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है.दिल्ली से पटना लौटे नीतीश ने आज यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बात करते हुए आरोप लगाया कि लालू प्रसाद की पार्टी राजद को खुश करने के लिए कांग्रेस ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को ठंडे बस्ते में डाल दिया है.
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को जनता का विशाल समर्थन होने के बावजूद स्पष्ट सोच नहीं होने के कारण और संप्रग के घटक दलों की मंशा को भांपते हुए इसे उसी दबाव में ठंडे बस्ते में डालना केंद्र ने उचित समझा. नीतीश ने स्पष्ट किया जदयू का कांग्रेस के साथ कोई राजनीतिक मामला नहीं रहा है और हाल के दिनों में उनकी केंद्र से बातचीत बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर हुई है.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जदयू बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को आगामी लोकसभा चुनाव में प्रमुख मुद्दा बनाएगी. जनता उन्हीं ताकतों पर भरोसा करे जो बिहार का भला कर सके. सही निर्णय लोग चुनाव के समय लेंगे.
चारा घोटाला के एक मामले में ढाई महीने से अधिक समय तक रांची जेल में बंद रहे लालू के बारे में नीतीश ने कहा कि अदालती फैसले पर उन्हें सजा और जमानत मिली पर उसे वे :लालू: ऐसे पेश कर रहे हैं जैसे यह कोई राजनीतिक घटना हो. उन्होंने कहा कि चाहे वे कोई गठबंधन बना लें दोबारा लोगों के चित में बैठने वाले नहीं हैं.
तीसरे मोर्चे की संभावना के बारे में उन्होंने कहा कि अभी इसके बारे में बात करना समय से पहले की बात होगी. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के बिहार में ग्रामीण सडक निर्माण योजना को ठीक ढंग से लागू नहीं किए जाने को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखे जाने के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि जयराम जी के पत्र आते रहते है और सभी पत्रों का जवाब राज्य के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दिए जाते हैं.