Bihar News: पटना में ठंड तेजी से बढ़ रही है और रात में तापमान लगातार नीचे जा रहा है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ऐसे में बेघर और असहाय लोगों को खुले में रात बितानी न पड़े, इसके लिए पटना नगर निगम ने शहर भर में 26 रैन बसेरों को पूरी तरह तैयार कर दिया है. इन रैन बसेरों में टोटल 953 बेड की व्यवस्था की गयी है.
तीन शिफ्टों में केयरटेकर रहेंगे तैनात
जानकारी के मुताबिक, नगर निगम ने स्थायी, अस्थायी और जर्मन हैंगर तीनों तरह के रैन बसेरे इस बार और अधिक सुविधाजनक बनाये हैं. इसके साथ ही तीन शिफ्टों में केयरटेकर और हर जगह पर प्रबंधक तैनात किये गये हैं. लेकिन उपयोग के लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देना होगा. तमाम व्यवस्थाओं की बात करें तो, इस बार जर्मन हैंगर को अधिक आधुनिक और आरामदायक बनाया गया है.
क्या कुछ रहेंगी सुविधाएं?
दरअसल, यहां दो-दो मंजिला बेड लगाये गये हैं, ताकि अधिक लोगों को ठहरने की जगह मिल सके. सभी रैन बसेरा में टीवी, टॉयलेट, पंखा, मच्छरदानी, कंबल और स्वच्छ पानी जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. ठंड बढ़ने पर प्रति व्यक्ति दो कंबल दिये जाएंगे. नगर निगम ने सबसे अधिक रैन बसेरे नूतन राजधानी और कंकड़बाग अंचल में बनाये हैं. इन इलाकों में रिक्शा चालक, दिहाड़ी मजदूर और ठेला लगाने वालों की संख्या अधिक है, जो अक्सर रात में खुले में सोने को मजबूर हो जाते हैं.
पटना के लिये मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग की माने तो, अगले 3 से 4 दिनों तक के लिये बड़ी चेतावनी जारी कर दी है. खासकर पछुआ हवाएं चलने की वजह से तापमान में गिरावट जारी रहेगी. पटना में न्यूनतम तापमान लगभग 11 से 12 डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता है. इसके साथ ही कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रहने से लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है.
Also Read: CM Nitish Kumar: वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सीएम नीतीश कुमार का नाम शामिल, इस तरह मिली बधाई

