CM Nitish Kumar: वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सीएम नीतीश कुमार का नाम शामिल, इस तरह मिली बधाई

सीएम नीतीश कुमार
CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है. दरअसल, 10वीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई दी गई. कहा गया कि लगातार दस बार राज्य का नेतृत्व करना लोकतांत्रिक इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि है.
CM Nitish Kumar: वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने नीतीश कुमार को 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई दी है. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तरफ से एक लेटर जारी किया गया है. जिसमें बधाई देते हुए यह कहा गया है कि यह देश के लिए गौरव की बात है कि साल 1947 से लेकर 2025 तक, आप देश के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने दस बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
लेटर में और क्या कुछ लिखा गया?
लेटर में यह भी कहा गया, ‘यह भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि है. लगातार दस बार राज्य का नेतृत्व करना लोकतांत्रिक इतिहास में एक खास उपलब्धि है. यह न केवल एक उल्लेखनीय व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का पल भी है. शासन, विकास, सामाजिक कल्याण और प्रशासनिक स्थिरता के प्रति आपका यह लगातार प्रयास लाखों लोगों को प्रेरित करता रहेगा.’
सीएम नीतीश का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने यह भी कहा, इस ऐतिहासिक उपलब्धि के सम्मान में औपचारिक रूप से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम अपनी प्रतिष्ठित वैश्विक सूची में शामिल कर आपको आधिकारिक प्रमाण पत्र समर्पित करने पर खुद को गौरवान्वित महसूस करेगा. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार की बड़ी उपलब्धि पर खास बधाई दी गई है.
20 साल में 10वीं बार मुख्यमंत्री ने ली थी शपथ
दरअसल, नीतीश कुमार ने 20 साल में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर नया इतिहास रच दिया था. पटना के गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए थे. पूरा गांधी मैदान सुरक्षा घेरे में था और माहौल में उत्साह, तालियों और नारों की गूंज सुनाई दे रही थी. शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर मैथिली ठाकुर, सांसद और गायक मनोज तिवारी और भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपनी प्रस्तुति भी दी थी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




