21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Bridge In Bihar: बिहार में गंडक नदी पर नये पुल के लिये इतने करोड़ हुए मंजूर, न्यू ईयर से पहले बड़ा तोहफा

New Bridge In Bihar: बिहार में गंडक नदी पर पुल निर्माण को लेकर बजट की मंजूरी दे दी गई है. इस पर लगभग 1977 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. दरअसल, केंद्र सरकार की तरफ से बिहार के लिये अन्य कई परियोजनाओं को लेकर मंजूरी दे दी गई है.

New Bridge In Bihar: बिहार के बेतिया में गंडक नदी पर बनने वाले पुल से जुड़ा बड़ा अपडेट आ गया है. केंद्र सरकार ने नई साल की शुरुआत से पहले बड़ा तोहफा देते हुए निर्माण को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद करीब 1977 करोड़ रुपये पुल के निर्माण में खर्च किये जायेंगे. जानकारी के मुताबिक, बिहार के लिये केंद्र सरकार ने लगभग 4 हजार करोड़ से भी अधिक सड़क और पुल परियोजनाओं को लेकर स्वीकृति दे दी है.

गुरुवार को समीक्षा बैठक में हुई ये बातचीत

दरअसल, गुरुवार को गंडक एवं परिवहन मंत्रालय और एनएचएआई की परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में परियोजनाओं को लेकर वर्तमान में स्थिति क्या है, जमीन अधिग्रहण की प्रगति, निर्माण सामग्रियों समेत अन्य चैलेंजेस को लेकर बातचीत हुई. साथ ही ग्रीनफील्ड कॉरिडोर और एक्सप्रेसवे से जुड़े कई परियोजनाओं को लेकर चर्चा की गई. ऐसे में इस पुल के बनने से उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच दूरी कम हो सकेगी.

उत्तर प्रदेश से बिहार आसानी से जुड़ सकेगा

जानकारी के मुताबिक, इस पुल को गंडक नदी के ऊपर बनाया जायेगा. यह पुल बेतिया के मनुआपुल को यूपी के कुशीनगर में तिवारीपट्टी सेवराही को जोड़ेगा. इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के सचिव की अध्यक्षता में पीपीपीएसी की बैठक हुई थी. इसी बैठक में एनएच 727एए पर पुल निर्माण को लेकर मंजूरी दी गई थी. जिसके बाद अब बजट को भी मंजूर कर लिया गया है.

इतनी घट जायेगी दूरी

साथ ही इस पुल की कुल लंबाई 10.5 किलोमीटर होगी. नेशनल हाइवे (727एए) 29 किलोमीटर लंबा है. यह हाईवे बिहार में 27 किलोमीटर और उत्तर प्रदेश में 2 किलोमीटर है. यह पुल बन जाने के बाद बिहार के बेतिया से यूपी के गोरखपुर और कुशीनगर की दूरी कम हो जाएगी. बेतिया से गोरखपुर की दूरी अभी लगभग 160 किलोमीटर है. नया पुल बनते ही गोरखपुर की दूरी 125 और कुशीनगर की दूरी 103 किलोमीटर की जगह 73 किलोमीटर हो जाएगी.

Also Read: Industries In Bihar: बिहार में औद्योगीकरण के लिये ये योजना साबित हो सकेगी गेम चेंजर, युवाओं को मिलेगा बड़ा फायदा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel