Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार जल्द ही बिहार की राजनीति में एंट्री कर सकते हैं. इस बात का संकेत शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए दिया. शुक्रवार शाम को निशांत और संजय झा दोनों को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने एक साथ देखा. इसके बाद उनसे बात करते हुए निशांत ने बिहार की जनता को एक बार फिर से धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके पिता नीतीश कुमार ने पिछले 20 साल के दौरान बिहार के विकास के लिए बहुत काम किया है और आने वाले पांच साल के दौरान भी वह 1 करोड़ रोजगार देने का वादा पूरा करेंगे. इस दौरान उनके साथ मौजूद संजय झा ने पत्रकारों को यह संकेत दिया कि निशांत जल्द ही राजनीति में एंट्री कर सकते हैं.
निशांत संभालें JDU: संजय झा
निशांत के बाद मीडिया से बात करते हुए संजय झा ने कहा, “पार्टी के लोग, पार्टी के शुभचिंतक, पार्टी के समर्थक और पार्टी में हर कोई चाहता है कि निशांत जी (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे) पार्टी में आकर काम करें. हम सब यही चाहते हैं. अब उन्हें फैसला करना है.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
परिवारवाद के खिलाफ रहे हैं नीतीश कुमार
समाजवादी विचारधारा के नेता नीतीश कुमार देश के उन चुनिंदा नेताओं में से एक हैं जो राजनीति में परिवारवाद के खिलाफ रहे हैं. नीतीश कुमार के 20 साल तक सत्ता रहने के दौरान उनके परिवार से कोई राजनीति में नहीं आया है. वहीं, उनके पूर्ववर्ती राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के परिवार का परिवार पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हैं. लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी दो बार बिहार की सीएम रह चुकी हैं. उनके दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उनकी सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती फिलहाल पाटलिपुत्र से लोकसभा की सांसद हैं. वहीं, दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य सारण से लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar: जिला बनने के 34 साल बाद भी किराये के मकान में रहते हैं DM-SP, SDM का भी नहीं है अपना आवास

