पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं, उनके इस दौरे को बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी माना जा रहा है. यही कारण है कि आज उनके दौरे से पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है. नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हम एहसानमंद हैं कि आखिरकार 14 महीने बाद मोदी जी को बिहार दौरे के लिए समय मिल गया है. निश्चित ही हमें कुछ नयी घोषणाएं सुनने को मिलेंगी, लेकिन पुरानी घोषणाओं का क्या होगा.
We’re grateful after 14 months Modiji finds time to visit Bihar. As we get ready to hear more promises what about his old ones?
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 25, 2015
People are awaiting to get their 15-20L from the black money you promised to bring back from abroad . Could we hear something on this?
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 25, 2015
First U-turn on MSP, then your apathy towards farmers’ distress, and finally your new land bill. Is this what you promised to farmers?
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 25, 2015
जन धन योजना का आरम्भ ऐसा किया मानो लोगों के खाते नहीं तकदीर खुल रही हो.आज 70% से ज़्यादा खाते निष्क्रीय हैं और (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 25, 2015
You promised special status for Bihar. 14 months and people are still waiting
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 25, 2015
नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है कि आपने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही थी, 14 महीने बीत गये लेकिन अभी तक बिहारवासी इंतजार ही कर रहे हैं. उन्होंने प्रधामंत्री से सात सवाल सवाल किये हैं, जिनमें से दो बिहार से जुड़े हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी से पूछा है कि देशवासी उन 15-20 लाख रुपये का इंतजार कर रहे हैं, जो कालाधन वापस आने के बाद उनके खाते में आने वाले थे. उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गये खातों पर भी सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि जब यह खाते खुल रहे थे, तो ऐसा लग रहा था कि लोगों के खाते नहीं तकदीर खुल रहे हों, लेकिन अब 70 प्रतिशत खाते निष्क्रिय हैं. उन्होंने जमीन बिल का भी विरोध किया है. उन्होंने लिखा है कि एक ओर तो आप किसानों के हमदर्द बनते हैं, वहीं दूसरी ओर आप जमीन बिल भी लाते हैं.
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नरेंद्र मोदी का घोर विरोधी माना जाता है, ऐसे में जब उनसे पत्रकारों ने यह पूछा कि क्या वे नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंग, तो उन्होंने जवाब दिया कि जरूर वे देश के प्रधानमंत्री हैं, मैं उनका स्वागत जरूर करूंगा, लेकिन एक प्रधानमंत्री के तौर पर उनका स्वागत होगा, भाजपा नेता के रूप में नहीं.गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं.