Raj Kundra on Fraud Case: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति व उद्योगपति राज कुंद्रा का नाम एक बार फिर आर्थिक विवाद से जुड़े मामले में सामने आया है. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा 60 करोड़ रुपये से जुड़े कथित वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है. जांच के दौरान इस केस में धोखाधड़ी से संबंधित धाराएं जोड़ी गई हैं, जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया है.
जांच एजेंसी के अनुसार, यह विवाद एक कारोबारी की शिकायत पर दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि व्यापारिक निवेश के नाम पर बड़ी रकम ली गई, लेकिन उसका इस्तेमाल निर्धारित उद्देश्य के बजाय अन्य कार्यों में किया गया. मामले में सामने आए दस्तावेजों और लेनदेन की जांच के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा जोड़ी है.
राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी
इन आरोपों पर राज कुंद्रा ने पहली बार सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ लगाए गए आरोप सच्चाई से परे हैं. राज कुंद्रा का कहना है कि यह पूरा मामला एक व्यावसायिक समझौते से जुड़ा विवाद है, जिसे जानबूझकर आपराधिक रूप देने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह मामला पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन है और इस संबंध में उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी है. राज कुंद्रा के मुताबिक, वह जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग दे रहे हैं और भारतीय न्याय प्रणाली पर उन्हें पूरा भरोसा है.
कानूनी कार्यवाही जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसियों ने दंपती के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया था, ताकि वे बिना अनुमति देश से बाहर न जा सकें. इसके बाद हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत देते हुए शर्त रखी कि या तो विवादित राशि जमा की जाए या उसके बराबर की बैंक गारंटी पेश की जाए. फिलहाल इस पर कानूनी प्रक्रिया जारी है.
इस कानूनी खींचतान के बीच शिल्पा शेट्टी अपने पेशेवर काम में सक्रिय बनी हुई हैं. फिल्मों, वेब प्रोजेक्ट्स और टीवी कार्यक्रमों के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा यह मामला भी लगातार सुर्खियों में है. आर्थिक अपराध शाखा फिलहाल पैसों की आवाजाही और दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है. अब अंतिम फैसला अदालत के निर्णय पर ही निर्भर करेगा.
यह भी पढ़ें: कॉमेडी शो में खुलेआम बॉडी शेमिंग? भारती सिंह के बयान पर सोशल मीडिया में गुस्सा

