20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अहमदाबाद में बम धमकी से हड़कंप, स्कूलों को मिला ईमेल, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

Bomb Threat in Ahmedabad: अहमदाबाद में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया, फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Bomb Threat in Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद में स्थित तीन प्रमुख स्कूलों को बुधवार सुबह बम धमाके की धमकी मिली, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने चार स्कूलों में जांच की लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

धमकी भरे ईमेल का विवरण

बुधवार सुबह 8:35 बजे ईमेल भेजा गया, जिसमें लिखा गया कि दोपहर 1:11 बजे बम धमाके होंगे. ईमेल में यह धमकी स्कूलों से लेकर साबरमती जेल तक फैलने की बात कही गई थी. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भी उल्लेख था.

ईमेल की भाषा और संदर्भ देखकर पुलिस का अनुमान है कि यह खालिस्तानी आतंकियों की तरफ से भेजा गया है. ईमेल में लिखा गया कि खालिस्तान रेफरेंडम के 900 दिन पूरे होने पर कनाडा में भारतीय सैनिकों द्वारा हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कराई गई थी और इसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई का हाथ है. धमकी में कहा गया कि हिंदू गुजराती और अमित शाह इसके परिणाम भुगतेंगे.

अहमदाबाद के धमकी प्राप्त स्कूल

  • जेबर स्कूल
  • महाराजा अग्रसेन स्कूल
  • DAV इंटरनेशनल विद्यालय
  • जायड्स विद्यालय

पुलिस की प्रतिक्रिया

अहमदाबाद शहर पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर शरद सिंघल के अनुसार, फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. हालांकि सुरक्षा के सभी इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. अहमदाबाद के स्कूलों को इससे पहले भी धमकी मिल चुकी है.

पहले भी बम धमकी के मामले

इससे पहले भी अहमदाबाद में बम धमाके की धमकी के मामले सामने आए थे. एक बार पुलिस ने इस तरह के ईमेल के मामले में एक महिला को पकड़ा था, जो अपने प्रेमी को फंसाने के लिए ईमेल भेजती थी. इस बार धमकी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम आने के कारण पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel