10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने मंत्रिमंडल विस्तार में बिहार को ठगा: मांझी

पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल के तहत कल 21 नये लोगों को शपथ दिलाए जाने के बारे में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज कहा कि इसमें बिहार को ठगा गया है और उसके साथ मजाक किया गया है. पटना के स्थित अपने सरकारी आवास पर आज आयोजित जनता दरबार […]

पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल के तहत कल 21 नये लोगों को शपथ दिलाए जाने के बारे में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज कहा कि इसमें बिहार को ठगा गया है और उसके साथ मजाक किया गया है.

पटना के स्थित अपने सरकारी आवास पर आज आयोजित जनता दरबार में कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री मांझी ने उपरोक्त बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री सहित आधा दर्जन ऐसे लोग जो पहली बार सांसद बने, उन्हें मोदी जी ने कैबिनेट मंत्री बनाया और बिहार से राजीव प्रताप रुडी, जो पहले भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं, उन्हें राज्य मंत्री बनाकर एकतरह से बिहार के साथ मजाक किया है.
मांझी ने कहा कि पाटलिपुत्र से भाजपा सांसद रामकृपाल यादव प्रदेश की पिछली राजद शासन काल के दौरान कई बार मंत्री रहे थे पर उन्हें भी राज्य मंत्री बनाया गया.
उन्होंने कहा कि केंद्र में अगर विभागों के बंटवारे पर नजर डालें तो बिहार से मंत्री बनाए गए लोगों को महत्वपूर्ण विभाग नहीं दिया गया है. इसलिए नए मंत्रिमंडल के गठन में मोदी जी ने बिहार को ठगा है.
मांझी ने कहा कि प्रदेश की जनता को यह बात समझनी चाहिए कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में बिहार का संख्या बल है पर इससे कुछ नहीं होता. अच्छा विभाग मिला होता तो ये मंत्री अपने प्रदेश के लिए कुछ करने की स्थिति में होते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें