15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather Update: बिहार में कंपकंपाती ठंड का अटैक, औरंगाबाद 7°C के साथ सबसे ठंडा, इन जिलों का पारा 10°C से नीचे

Bihar Weather Update: बिहार में ठंड अपने चरम पर पहुंचने लगी है. पछुआ हवा ने ऐसा असर दिखाया कि कई जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया और लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हो गए. सुबह का कोहरा इतना घना कि ट्रेनें तक पटरी पर अटक गईं.

Bihar Weather Update: बिहार में मौसम ने अचानक करवट ली है, और ठंडी पछुआ हवाओं ने पूरे प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है. उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही इन सर्द हवाओं के कारण ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है.

मौसम विभाग के अनुसार, लगभग 10 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है, जिसने इस सीजन की ठंड को चरम पर पहुंचा दिया है.

10 जिलों का तापमान 10 डिग्री से कम

बिहार में पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार गिर रहा है, लेकिन शनिवार की सुबह ठंड ने नए रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पछुआ हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से प्रदेश में प्रवेश कर रही है, जिससे न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई. औरंगाबाद का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है. गया, नवादा, शेखपुरा, कैमूर और रोहतास में भी पारा गिरकर 10 डिग्री से नीचे चला गया और ठिठुरन बढ़ गई.

सुबह-सुबह बेगूसराय, गोपालगंज, बक्सर और बेतिया में घना कोहरा छाया रहा. ऐसे में लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव जलाना शुरू कर दिया है. हवा की रफ्तार करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की है, जिसने सर्द हवाओं को और तेज कर दिया है.

अगले दिनों में 7 से 15 डिग्री रहेगा न्यूनतम तापमान

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक बिहार के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 7 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.


सुबह और देर रात के समय ठंड अधिक महसूस होगी. दोपहर में धूप हल्की राहत जरूर देगी, पर पछुआ हवा के कारण दिन में भी ठिठुरन बनी रहेगी. वैज्ञानिकों के अनुसार, रात के तापमान में गिरावट फिलहाल जारी रहेगी.

अभी नहीं चलेगी शीतलहर, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत

मौसम विभाग का अनुमान है कि फिलहाल बिहार में शीतलहर की स्थिति नहीं बनेगी. हालांकि, पारा लगातार गिर रहा है, इसलिए सावधानी बेहद जरूरी है. दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड और बढ़ सकती है, खासकर मैदानी इलाकों में.


सुबह के समय कोहरे में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे विजिबिलिटी कम होगी. इससे सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ने की आशंका है. किसानों को भी सुबह की ओस और तापमान की गिरावट को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

पटना में बढ़ती ठंड और हल्का कोहरा

राजधानी पटना में भी मौसम का असर अब साफ दिखने लगा है. आगामी दिनों में यहां न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा और दिन निकलते ही धूप राहत देगी.
हालांकि, हवा की ठंडक के कारण दिन में भी हल्की सर्दी महसूस होगी.

Also Read: Samrat Choudhary: गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने लॉन्च किया Citizen Portal,अब थानों के चक्कर होंगे खत्म

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel