21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम प्रसंग में युवक को चार महिलाओं ने पीटकर मार डाला, चारों आरोपित महिलाएं गिरफ्तार

बक्सर/ब्रह्मपुर : बगेनगोला थाना क्षेत्र के बराढ़ी-छपरा गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवक की चार महिलाओं ने पीट-पीटकर कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपित चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. मृत मुकेश कुमार यादव नावानगर थाना क्षेत्र के धेनुआडीह गांव के भिखारी यादव का पुत्र था. गिरफ्तार महिलाओं में छपरा डेरा गांव […]

बक्सर/ब्रह्मपुर : बगेनगोला थाना क्षेत्र के बराढ़ी-छपरा गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवक की चार महिलाओं ने पीट-पीटकर कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपित चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. मृत मुकेश कुमार यादव नावानगर थाना क्षेत्र के धेनुआडीह गांव के भिखारी यादव का पुत्र था. गिरफ्तार महिलाओं में छपरा डेरा गांव की कुसुमी देवी, एतवारो देवी, सोनी कुमारी और पिंकी देवी शामिल हैं. बताया जाता है कि मुकेश यादव रांची में रहकर ऑटो चलाता था.

वहीं, छपरा डेरा गांव के शिव दुलार यादव का परिवार भी रांची में रहता है. मुकेश का अपने बुआ के यहां छपरा डेरा में आना-जाना था. यहीं से उसका शिव दुलार यादव के परिवार से संपर्क हुआ. इससे वह रांची में भी उसके घर आने-जाने लगा. इस दौरान मुकेश को उसकी पुत्री के साथ प्रेम हो गया. दोनों रांची में मिलने लगे.
इसी बीच दोनों का परिवार दीपावली में बक्सर आया. इसी बीच शुक्रवार की शाम मुकेश यादव बराढ़ी-छपरा डेरा पहुंच गया. रात करीब दस बजे मुकेश अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया. इसी बीच घर में मौजूद कुसुमी देवी, एतवारो देवी, सोनी देवी और पिंकी देवी ने उसे पकड़ लिया. चारों ने पहले नाम पूछा, लेकिन मुकेश ने कुछ नहीं बताया. इसके बाद चारों महिलाओं ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को गांव की सड़क पर फेंक दिया.
महिला के साथ पकड़ाया दारोगा, ग्रामीणों ने बनाया बंधक
चौसा(मधेपुरा ). प्रखंड की फुलौत पश्चिमी पंचायत में फुलौत ओपी में कार्यरत एक दारोगा विधवा महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में शुक्रवार की देर रात ग्रामीणों ने पकड़ा.
ग्रामीणों ने आरोपित दारोगा को सात घंटे तक बंधक बना कर रखा.
ग्रामीणों की ओर से दिये गये
आवेदन के अनुसार, शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे विधवा महिला के घर में किसी अज्ञात व्यक्ति के घुसने की सूचना पड़ोसियों को मिली. पड़ोसियों ने घटना की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी. जिसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय ओपी को दी गयी.
मौके पर पहुंचे ओपी प्रभारी सुमंत कुमार सिंह की मौजूदगी में ग्रामीणों ने उक्त घर का दरवाजा खोल कर अंदर प्रवेश किया गया. जहां कमरे के अंदर फुलौत ओपी में कार्यरत एएसआइ प्रभाकर राय आपत्तिजनक हालत में पाया गया. ग्रामीणों ने उक्त घर को चारों तरफ से घेर लिया़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें