18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन लूटने और छिनतई करने वाला अंतरजिला गिरोह पकड़ाया

बिहटा : एसएसपी पटना के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने शनिवार को हाइवे पर वाहन लूटने तथा जिले के विभिन्न शहरों में छिनतई करने वाले अंतरजिला लुटेरे गिरोह का उद्भेदन किया है.एसएसपी दानापुर अशोक मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने इस गिरोह के सरगना सहित पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर छह […]

बिहटा : एसएसपी पटना के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने शनिवार को हाइवे पर वाहन लूटने तथा जिले के विभिन्न शहरों में छिनतई करने वाले अंतरजिला लुटेरे गिरोह का उद्भेदन किया है.एसएसपी दानापुर अशोक मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने इस गिरोह के सरगना सहित पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर छह बाइकें, आठ मोबाइल फोन तथा 19 हजार रुपये बरामद किये.गिरफ्तार लुटेरों में मनेर के लोदीपुर निवासी गोलू कुमार,मुकेश कुमार,गजाधर उर्फ गाजर और अजय कुमार तथा ब्यापुर के छोटू कुमार हैं.

मोबाइल सर्विलांस के आधार पर हुआ खुलासा : बिहटा के थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि इस गिरोह का उद्भेदन बिहटा थाना लूट कांड संख्या 145/19 के तहत किया गया है.इन लुटेरों ने एनएच 30 पर गोखुलपुर गांव के पास गत 10 फरवरी को नौबतपुर के अजवां निवासी व वर्तमान में महादेव स्थान बिहटा में रहने वाले विष्णु कुमार की हीरो आइ स्मार्ट बाइक, आठ रुपये व मोबाइल फोन लूट लिये थे.पुलिस उसकी लूटी गयी मोबाइल फोन के सर्विलांस के आधार पर पहले इस गिरोह के दो सदस्यों गजाधर उर्फ गाजर को लोदीपुर से तथा छोटू कुमार को ब्यापुर से गिरफ्तार किया.
इन दोनों की निशानदेही पर सरगना अजय कुमार तथा गिरोह के अन्य सदस्य को पकड़कर छह बाइक, आठ मोबाइल फोन और 19 हजार रुपये बरामद किये. बरामद की गयी बाइकों में गोखुलपुर से लूटी गयी आइ स्मार्ट बाइक तथा मोबाइक फोन तथा लुटेरों द्वारा लूट के क्रम में उपयोग किये जाने वाली पांच बाइकें शामिल हैं.
एक वर्ष से जिले में सक्रिय था यह गिरोह
थानाध्यक्ष ने बताया एएसपी दानापुर के नेतृत्व में बिहटा, मनेर और नेउरा ओपी पुलिस के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने इस गिरोह का उद्भेदन किया है.यह गिरोह करीब एक वर्ष से इस इलाके में सक्रिय था.अपराधियों ने दीघा थाना के पुल के नीचे से एक टी ट्वेंटी बाइक लूटने तथा कई शहरों में मोबाइल फोन व सोने की चेन स्नैचिंग की कई घटनाओं को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
उन्होंने बताया कि यह गिरोह दिन के उजाले में पटना सहित आसपास के जिलों के विभिन्न शहरों में छिनतई तथा रात्रि में विभिन्न हाइवे पर वाहन लूटने का कार्य करता था.इस गिरोह पर जिले के कई थाना क्षेत्रों में मामला दर्ज है.पुलिस पकड़े गये अन्य अपराधियों का आपराधिक इतिहास तथा जब्त बाइक की कागजात की छानबीन कर रही है.उन्होंने बताया की इस गिरोह के फरार अन्य 6-7 सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें