लौरिया नंदनगढ़ के मंदिर के रंग-रोगन के दौरान चोरों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
रामजानकी मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी
लौरिया नंदनगढ़ के मंदिर के रंग-रोगन के दौरान चोरों ने दिया घटना को अंजाम लौरिया : प्रखंड मुख्यालय के ऐतिहासिक लौरिया नंदनगढ़ स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में राम जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी के लगभग 12 भर की चांदी का मुकट रंग रोगन के क्रम में चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है. मंदिर […]
लौरिया : प्रखंड मुख्यालय के ऐतिहासिक लौरिया नंदनगढ़ स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में राम जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी के लगभग 12 भर की चांदी का मुकट रंग रोगन के क्रम में चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है.
मंदिर के महंत रामऔतार दास ने बताया कि मंदिर की रंगाई-पोताई मजदूरों द्वारा की जा रही थी और वे भिक्षा मांगने के लिये गांव में निकल गए थे. जब वापस लौट कर आये तो देखा कि मूर्ति का मुकुट चोरी हो गया था. स्थानीय लोगों की माने तो राम जानकी के मुकुट पहले भी चोरी हुई थी. लेकिन प्रशासन की तत्परता से इसकी खबर जाते ही मुकुट प्राप्त कर लिया गया था. ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर की रंगाई-पोताई का काम गांव के ही पप्पू पासवान द्वारा किया गया. पप्पू पासवान व शंकर यादव ने बताया कि जब हमलोग रंगाई-पोताई करने गये तो मूर्ति का मुकुट नहीं था.
तब इस बात की खबर ग्रामीणों को दी गई. मरहिया पकड़ी के ग्राम प्रधान सगीर मियां ने बताया कि यह बहुत ही दुखद बात है. साथ ही मंदिर की मूर्ति के मुकुट की हुई चोरी की जांच के लिए प्रशासन से गुहार लगाई गई है. मौके पर यसवंत सिंह, संजय साह, वेद प्रकाश पांडेय, सतीश सोनी, नरेंद्र यादव, सगीर मुखिया, अनिल मिश्रा, मिथलेश यादव सहित सैकड़ों मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement