बिक्रम : दबंगों की पिटाई से मृत मजदूर जितेंद्र पासवान का शव उसके गांव भखड़ा आते ही लोगों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा. सुबह साढ़े दस बजे दिन में मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भखड़ा गांव व मोजक्का गांव के दलित परिवार के दर्जनों लोगों ने शव को शहीद चौक रख कर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
जाम की सूचना पर सीओ गिन्नी लाल प्रसाद, अंचल पुलिस निरीक्षक अश्विनी कुमार व बिक्रम थानाध्यक्ष चंदन कुमार दल- बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी, मृतक के परिवार को मुआवजा नहीं मिलता है, वे सड़क पर से नहीं हटेंगे. सड़क जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
करीब साढ़े 12 बजे डीएसपी मनोज पांडेय व रानीतालाब थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार पहुंचे और चुनाव का हवाला देते हुए सड़क जाम हटाने को कहा. इसके बाद लोग दोपहर एक बजे सड़क पर से हटे. पुलिस प्रसाशन ने आरोपित की जल्द- से- जल्द गिरफ्तारी का वादा किया. साथ ही सीओ ने अंत्येष्टि के लिए तीन हजार रुपये व पारिवारिक सहायता राशि का आश्वासन दिया.
छह अप्रैल को टेंपो में बैठने को लेकर हुआ था िववाद
छह अप्रैल को टेंपो में बैठने को लेकर हुए विवाद में जितेंद्र पासवान को ससुराल मोजक्का गांव स्थित सोन नहर के पास से टेंपो मालिक सह चालक जंगली सिंह व उसके पुत्र लालू सिंह के अलावा प्रिंस कुमार,रौशन कुमार व बिट्टू कुमार सहित सात लोग उठा ले गये थे. इसके बाद बिक्रम बड़की बगीचा में ले जाकर लाठी- डंडे से मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया था.
मारपीट में जितेंद्र पासवान को सिर पेट में अंदरूनी चोट लगी. घटना के बाद स्थानीय थाने में परिजन लिखित शिकायत दर्ज कराने गये तो दारोगा ने लिखित शिकायत को फाड़ कर फेंक दिया और पीड़ित परिवार को भगा दिया था. बाद में जख्मी की पीएमसीएच में इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गयी थी.
मृतक की पत्नी रेखा देवी ने चार नामजद सहित सात अज्ञात लोगों के खिलाफ पटना के पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कराया था. इस संबंध में बिक्रम थानाप्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपित घर में ताला लगाकर सभी सदस्यों के साथ फरार है. आरोपितों के गोरखरी, करसा व खोरैठा में छिपे होने की जानकारी मिली है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.