Advertisement
पुलिस के सामने छात्रा को पीटा, बचाने भाई आया तो उसका भी सिर फोड़ा
पटना : एएन कॉलेज परिसर में शुक्रवार को दिन में एक छात्रा के साथ कार सवार युवकों ने मारपीट की. इसके बाद उसका भाई जब बचाने को आया तो युवकों ने उसकी भी घेर कर पिटाई कर दी और सिर फोड़ दिया. साथ ही मोबाइल फोन, हेलमेट व पर्स भी छीन कर ले भागे. खास […]
पटना : एएन कॉलेज परिसर में शुक्रवार को दिन में एक छात्रा के साथ कार सवार युवकों ने मारपीट की. इसके बाद उसका भाई जब बचाने को आया तो युवकों ने उसकी भी घेर कर पिटाई कर दी और सिर फोड़ दिया. साथ ही मोबाइल फोन, हेलमेट व पर्स भी छीन कर ले भागे. खास बात यह है कि वहां सैकड़ों की संख्या में छात्र और लोग मौजूद थे.
लेकिन, उन लोगों ने बचाने की कोशिश नहीं की और तमाशबीन बने रहे. यहां तक की वे मारपीट का वीडियो बनाते रहे. छात्रा का यह आरोप है कि उन युवकों ने परीक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी अविनाश कुमार के सामने उसका हाथ पकड़ कर मारपीट की थी. लेकिन, उस पुलिसकर्मी से जब बचाने की गुहार लगायी तो वह नहीं आया और वहां से चले जाने की सलाह दी.
इस संबंध में छात्रा के भाई अमरजीत कुमार सिंह ने श्रीकृष्णापुरी थाने को लिखित शिकायत दी है. लिखित शिकायत में उसने बताया है कि जिस कार में वे युवक सवार थे, उसमें भाजपा का झंडा लगा था और वे अपने आप को किसी भाजपा नेता का बेटा बता रहे थे.
परीक्षा देकर घर जा रही थी छात्रा
एएन कॉलेज में एलएलबी की परीक्षा चल रही थी. इसके बाद एक बजे परीक्षा खत्म होने के बाद वह परीक्षा हॉल से बाहर निकली. साइंस ब्लॉक के पास ही वह कुछ दूर आगे बढ़ी तो पीछे से एक कार ने उसे ठोकर मार दी. जिसमें उसे चोटें आयी. हालांकि वह गिरते-गिरते बची.
छात्रा ने बताया कि इसके बाद उसने विरोध जताया तो कार के अंदर रहे युवक ने गाड़ी के अंदर से ही उसका हाथ पकड़ लिया और जब छुड़ाने का प्रयास किया तो उस युवक ने कोट को पकड़ लिया.
जिसके कारण उसका बटन टूट गया. इस दौरान वह अपशब्दों का प्रयोग कर रहा था. इसके बाद वे लोग मारपीट करने लगे. समीप में ही खड़े एक पुलिसकर्मी से मदद की गुहार लगायी. लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement