नयी दिल्ली : प्रो कबड्डी लीग के लिये हुई खिलाडियों की दो दिवसीय नीलामी में 12 फ्रेंचाइजी ने 227 खिलाडियों को 46 करोड़ 99 लाख रुपये में खरीदा.
स्टार रेडर नितिन तोमर, रोहित कुमार और हरफनमौला मनजीत चिलार सबसे महंगे बिके जिन्हें क्रमश: टीम यूपी, बेंगलुरु बुल्स और जयपुर पिंक पैंथर्स ने खरीदा.