10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के सिकिदिरी में Bounce of Joy फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, 26 टीमों ने लिया हिस्सा

Football Tournament: रांची के सिकिदिरी फुटबॉल ग्राउंड में दो दिवसीय Bounce of Joy फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में कुल 26 टीमों ने भाग लिया.

Football Tournament: फुटबॉल टूर्नामेंट में 10 युवा बालक टीम, 8 बालिका टीम और 35+ आयु वर्ग की 8 टीमों ने भाग लिया. दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में विभिन्न वर्गों में कुल ₹80,000 की पुरस्कार राशि वितरित की गई.

6 अनुभवी रेफरी ने मैच कराया

पूरे टूर्नामेंट का सफल संचालन 6 अनुभवी रेफरी – इरफान, संजय, अमित, रीता, तान्या एवं संजीत द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं समुदाय के बीच खेल, फिटनेस और पोषण के प्रति जागरूकता को बढ़ाना, शराब और अन्य नशे जैसी बुरी आदतों से दूरी बनाने का संदेश देना था. टूर्नामेंट ITC और Sashakt Foundation द्वारा आयोजित किया गया था.

कार्यक्रम में ये रहे शामिल

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त जेसीओ नायब सूबेदार अशोक एक्का, कमलेश राम, सिकिदिरी थाना प्रभारी सचिन कुमार, एवं विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे. सभी अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं और एक स्वस्थ व नशामुक्त समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel