अहमदाबाद : यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग का मैच रविवार को यहां 27-27 से रोमांचक ड्रॉ खेला. पांचवें सत्र में रेड से 50वां अंक बनाने वाले प्रदीप नारवाल ने पटना को अंतिम पांच मिनट में वापसी दिलायी.
उन्होंने नौ अंक बनाये जबकि यूपी योद्धा की तरफ से नितिन तोमर ने सात अंक बनाये. यूपी योद्धा पहले हाफ के बाद 13-10 से आगे था.