16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: मैं जल्दी डिस्टर्ब नहीं होता, UAE के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, तुफानी शतक जड़ कह दी बड़ी बात

Vaibhav Suryavanshi Century: भारत-ए के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू मैच में 32 गेंदों पर शतक जड़कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया. उन्होंने 42 गेंदों में 144 रन बनाए और टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. UAE पर 148 रनों की जीत में उनकी पारी निर्णायक रही. मैच के बाद पिता की सख्त ट्रेनिंग को सफलता का बड़ा कारण बताया.

Vaibhav Suryavanshi Century: भारत-ए के लिए सिर्फ 14 साल की उम्र में खेलने वाले बाएं हाथ के बैटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने यूएई के खिलाफ ऐसा धमाका किया कि पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया. वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए राइजिंग स्टार्स एशिया कप (Rising Stars Asia Cup 2025) मुकाबले में उन्होंने डेब्यू मैच में ही 32 गेंदों में शतक ठोक दिया. सिर्फ तेज बैटिंग ही नहीं, उनकी शांत सोच और सधे हुए जवाबों ने भी दर्शकों और कमेंटेटर्स को अपना दीवाना बना लिया. यही वजह थी कि ब्रॉडकास्टर भी मजाक में कह पड़े क्या हमने कभी सोचा था कि 14 साल के बच्चे से फिलॉसफी की क्लास मिलेगी?

वैभव की रिकॉर्ड तोड़ पारी 

वैभव सूर्यवंशी ने UAE के गेंदबाजों पर शुरुआत से ही हमला बोल दिया. बेखौफ अंदाज में खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में 144 रन ठोक दिए. उनकी इस तूफानी पारी में 15 गगनचुंबी छक्के और 11 चौके शामिल थे. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत भारत-ए ने स्कोरबोर्ड पर 4 विकेट खोकर 297 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत-ए ने यह मुकाबला 148 रनों से आसानी से जीत लिया, लेकिन असली चर्चा वैभव के ऐतिहासिक शतक और उनकी अद्भुत परिपक्वता की ही रही.

मैच के बाद शानदार जवाब

पारी के बाद जब वैभव से बातचीत की गई, तो उनके जवाबों ने हर किसी का ध्यान खींच लिया. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा फैंस तो समर्थन करने आते हैं. दबाव जैसा कुछ महसूस नहीं होता. मैदान में कदम रखते ही बाहर की आवाजें सुनाई ही नहीं देतीं. वैभव ने यह भी कहा कि जब वह पीछे मुड़कर देखते हैं, तो उन्हें महसूस होता है कि यह सब उनकी जिंदगी की यात्रा का हिस्सा है, पहले मैं कहां खेलता था और आज कहां पहुंच गया हूं… इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं.

उनकी बातें सुनकर कमेंटेटर्स भी कह उठे 14 साल के लड़के से ऐसे मैच्योर जवाब? यह सच में अद्भुत है!

सफलता के पीछे पिता की सख्त ट्रेनिंग

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी कामयाबी का श्रेय साफ तौर पर अपने पिता को दिया. उन्होंने कहा पापा ने मुझे बचपन से ही बहुत अनुशासन में रखा. तब लगता था कि इतना स्ट्रिक्ट क्यों हैं, लेकिन अब समझ आता है. इसका असर मैदान में दिखता है मैं जल्दी डिस्टर्ब नहीं होता. 

तकनीक, फिटनेस और मानसिक मजबूती ये तीनों चीजें उन्होंने अपने पिता की सख्त ट्रेनिंग से ही सीखी हैं. आज वह जिस आत्मविश्वास से खेल रहे हैं, वह उसी मेहनत का नतीजा है.

14 साल की उम्र में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम

वैभव सूर्यवंशी की यह पारी सिर्फ भारतीय क्रिकेट ही नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट के इतिहास में भी दर्ज हो गई है.

  • 32 गेंदों की सेंचुरी– यह भारतीय खिलाड़ियों में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक है.
  • उन्होंने ऋषभ पंत के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 2018 में 32 गेंदों में शतक लगाया था.
  • उनसे तेज शतक केवल उर्विल पटेल और अभिषेक शर्मा (28 गेंदों) ने बनाया है.
  • विश्व रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान (27 गेंदों) के नाम है.
  • 14 साल 232 दिन की उम्र में वैभव पुरुषों की किसी भी राष्ट्रीय टीम के लिए शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.
  • वह दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं जिनके नाम 35 गेंदों या उससे कम में दो टी20 शतक दर्ज हैं एक IPL में और दूसरा इस मैच में.

शुरुआत में मिला जीवनदान

उनकी पारी की शुरुआत भी बेहद दिलचस्प रही. पहली ही गेंद पर यूएई के कप्तान अलीशान शराफू ने उनका आसान कैच छोड़ दिया. वैभव ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और गेंदबाजों पर टूट पड़े. जब तक वह आउट हुए, तब तक लगता था कि शायद वह तिलक वर्मा का भारतीय रिकॉर्ड और क्रिस गेल का वैश्विक टी20 रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे. हालांकि वह बाउंड्री पर कैच देकर 144 रन पर आउट हो गए, मगर जिस अंदाज में उन्होंने खेला, उसने हर किसी को खड़ा होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. 

ये भी पढ़ें-

Asia Cup Rising Stars 2025: वैभव  सूर्यवंशी का तूफानी शतक, इंडिया ए ने यूएई को 148 रनों से हराया

IND vs SA Test: जसप्रीत बुमराह ने बावुमा को कहा बौना, साउथ अफ्रीका का बयान आया सामने

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel