21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PAK vs SL: नवाज और फरहान चमके, ट्राई सीरीज में पाकिस्तान की श्रीलंका पर धमाकेदार जीत

PAK vs SL: ट्राई सीरीज 2025 में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 128 रन बनाए, जिसे पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान की 80 रन की नाबाद पारी के दम पर आसानी से चेज कर लिया. गेंदबाजी में मोहम्मद नवाज ने तीन विकेट झटके.

PAK vs SL: ट्राई सीरीज 2025 (Tri Series 2025) में पाकिस्तान ने श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) को 7 विकेट से हराया, जिसमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मोर्चो पर मेहमान टीम का दबदबा साफ नजर आया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 128 रन बनाए, जिसे पाकिस्तान ने बेहद आराम से चेज कर लिया. इस जीत के हीरो रहे साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan), जिन्होंने शानदार 80 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. पाकिस्तान की गेंदबाजी भी दमदार रही और मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) ने तीन विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाजी को पूरी तरह दबाव में रखा.

पाकिस्तान की शानदार जीत

ट्राई सीरीज 2025 के इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन यह फैसला उनके लिए भारी साबित हुआ. टीम शुरू से ही लय में नजर नही आई और पाकिस्तान के तेज और स्पिन आक्रमण के सामने एक एक कर विकेट गिरते रहे. पूरी टीम 20 ओवर्स में सिर्फ 128 रन ही बना सकी. श्रीलंका के बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने में असफल रहे और साझेदारियां भी नही बन पाईं, जिसके कारण टीम दबाव से उभर नही पाई.

जैनिथ लियानागे ने संभाली पारी

श्रीलंकाई टीम की ओर से सिर्फ जैनिथ लियानागे ही कुछ हद तक संघर्ष करते नजर आए. उन्होंने 41 रनों की पारी खेलकर स्कोरबोर्ड को थोड़ा स्थिर किया. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 25 रन के आंकड़े तक नही पहुंच सका. टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर दोनों ही तेजी से ढह गए. पाकिस्तान की सटीक लाइन और लेंथ ने श्रीलंका की बल्लेबाजी की कमजोरी को पूरी तरह उजागर कर दिया.

मोहम्मद नवाज की बेहतरीन गेंदबाजी

पाकिस्तान की गेंदबाजी इस मैच की सबसे बड़ी खासियत रही. मोहम्मद नवाज ने अपनी शार्प स्पिन गेंदबाजी से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया. उन्होंने मैच में तीन अहम विकेट चटकाए और बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया. तेज गेंदबाजों ने भी शुरुआत में दबाव बनाया, जिसका फायदा बाद में स्पिनरों को मिला. पूरी गेंदबाजी यूनिट ने मिलकर श्रीलंका को कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई.

फरहान की नाबाद 80 रन की पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही. ओपनर सैम अयूब ने 20 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दी. इसके बाद मैदान पर चमके साहिबजादा फरहान, जिन्होंने 45 गेंदों पर नाबाद 80 रन ठोके. उनकी पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. फरहान आखिरी तक डटे रहे और टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से लौटे. बाबर आजम इस मैच में सिर्फ 16 रन ही बना सके, लेकिन टीम को कोई परेशानी नही हुई क्योंकि फरहान एक छोर पर मजबूती से टिके रहे.

टी20 क्रिकेट के स्टार बनकर उभरे फरहान

साहिबजादा फरहान का साल 2025 टी20 क्रिकेट में अब तक शानदार रहा है. वह इस साल कुल 1730 टी20 रन बना चुके हैं, जिसमें चार शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में 102 छक्के लगाए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने एक ही कैलेंडर ईयर में 100 से अधिक छक्के लगाए हों. टी20I क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन बेहतर हुआ है. 29 साल के इस बल्लेबाज ने अब तक 32 मैचों में 762 रन बनाए हैं और छह बार अर्धशतक जड़ा है. पहले वे टीम से अंदर बाहर होते रहे, लेकिन अब वे टी20 टीम की मजबूत कड़ी बन चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

Sam Curran Engagement: इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने शुरु की नई पारी, फिल्मी स्टाइल में किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज

Smriti Mandhana Marriage: स्मृति मंधाना की शादी की रस्में शुरू, हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल

147 KMPH, 148 KMPH… बाप रे बाप! गेंदबाज है कि चीता, जाने ही वाली थी 6 फुट 6 इंच लंबे बैटर की जान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel