21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sam Curran Engagement: इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने शुरु की नई पारी, फिल्मी स्टाइल में किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज

Sam Curran Engagement: इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड इसाबेल साइमंड्स विलमॉट से सगाई का ऐलान किया. सोशल मीडिया पर तस्वीरें आते ही फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. हाल ही में करन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े हैं और अब मैदान के बाहर भी नई शुरुआत कर रहे हैं.

Sam Curran Engagement: इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) ने अपने जीवन के बेहद खास मोड की खबर साझा की है. करन ने सोशल मीडिया पर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड इसाबेल ग्रेस साइमंड्स विलमॉट (Isabelle Grace Symonds-Willmott) के साथ सगाई की तस्वीरें पोस्ट कीं तो फैंस ने उन्हें दिल खोलकर शुभकामनाएं दीं. हाल ही में आईपीएल ट्रेड के तहत करन नई टीम राजस्थान रॉयल्स से जुडे हैं और अब एक नई पारी मैदान के बाहर भी शुरू कर रहे हैं. उनकी मंगेतर इसाबेल का भारत से भी खास जुडाव रहा है क्योंकि वह पहले भी आईपीएल में नजर आती रही हैं.

सैम करन ने सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

सैम करन ने गुरुवार को अपनी गर्लफ्रेंड इसाबेल के साथ सगाई की और दो दिन बाद शनिवार को इसे सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया. पोस्ट में दोनों की खास पलों वाली तस्वीरें थीं जिन्हें देखते ही क्रिकेट प्रशंसकों और साथी खिलाडियों ने शुभकामनाओं की बौछार कर दी. करन ने लंबे समय से इस रिश्ते को संभाला है और आखिरकार अब उन्होंने इसे अगले चरण में ले जाने का फैसला किया. यह पल उनके लिए जितना भावुक रहा उतना ही उत्साहित करने वाला भी रहा.

इसाबेल का भारत से पुराना नाता

इसाबेल साइमंड्स विलमॉट लंदन की रहने वाली हैं लेकिन भारत से उनका जुडाव नया नहीं है. वह पहली बार आईपीएल 2019 में भारत आई थीं. उस दौरान सैम करन पंजाब किंग्स का हिस्सा थे और दोनों को कई बार साथ देखा गया था. इसाबेल लेखक और फिल्म अभिनेत्री हैं और उन्हें घूमना बेहद पसंद है. उनके इंस्टा बायो में भी ट्रैवलिंग और कला को लेकर उनकी रुचि साफ नजर आती है जिससे यह रिश्ता और भी खास बनता है.

IPL 2026 में नई फ्रेंचाइजी के साथ दिखेंगे करन

हाल ही में सैम करन को चेन्नई सुपर किंग्स से ट्रेड कर राजस्थान रॉयल्स में शामिल किया गया है. करन की ऑलराउंड क्षमता पर फ्रेंचाइजी ने भरोसा जताया है और 2026 सीजन में वह नई भूमिका में नजर आएंगे. करन ने आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन से हमेशा प्रभावित किया है. ट्रेड के बाद फैंस यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि वह राजस्थान की टीम के साथ कैसे संतुलन बनाएंगे. करन का यह बदलाव उनके करियर में बडा मोड माना जा रहा है.

इंग्लैंड के लिए करन का अंतर्राष्ट्रीय सफर

सैम करन अब तक इंग्लैंड के लिए 24 टेस्ट, 38 वनडे और 64 टी20 खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 815 रन और 45 विकेट हासिल किए हैं जबकि वनडे में 637 रन और 35 विकेट दर्ज हैं. टी20 में उनके नाम 450 रन और 57 विकेट हैं. युवा उम्र में ही उनका यह प्रदर्शन उन्हें इंग्लैंड के प्रमुख ऑलराउंडरों में खडा करता है. मैदान पर उनकी फुर्ती और गेंदबाजी की धार ने उन्हें कई मैचों का गेम चेंजर बनाया है.

ये भी पढ़ें-

Smriti Mandhana Marriage: स्मृति मंधाना की शादी की रस्में शुरू, हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल

AUS vs ENG: पर्थ टेस्ट में स्टार्क और हेड का जलवा, ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता पहला मैच

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel