AUS vs ENG: एशेज 2025 (Ashes 2025) में पहले दिन से ही धमाकेदार शुरुआत रही, जब इंग्लैंड को पर्थ के मैदान पर भारी व्यक्तित्व का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड अपनी पहली पारी में महज 172 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम भी दिन पूरा होने तक सिर्फ 123 रन पर 9 विकेट खो चुकी थी. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 132 रन पर सिमट गई. इसके साथ ही इंग्लैंड को पहली पारी में 40 रन की बढ़त मिल गई. लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड 164 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया को 205 रनों का टारगेट दिया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
स्टार्क का शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. उनके टॉप आर्डर बल्लेबाज जल्दी ही पवेलियन लौट गए और टीम महज 172 रनों पर सिमट गई. मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 7 विकेट लिए, जिसने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में ही बढ़त दिला दी. ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स की जोशभरी गेंदबाजी ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को बुरी तरह छकाया.
ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी में संघर्ष
इंग्लैंड के 172 के स्कोर के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन ही बड़े दबाव में आ जाना पड़ा. दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 123 रन पर 9 विकेट था, और उन्हें इंग्लैंड से 49 रन से पीछे होना पड़ा. हालांकि, इस दबाव के बावजूद टीम ने मानसिक मजबूती दिखाई और मौका पकड़ने में कामयाब रही.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का कहर
दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 164 रन बना कर ऑस्ट्रेलिया को 205 रनों का टारगेट दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस चुनौती का जवाब शानदार तरीके से दिया. ट्रेविस हेड और जैक वेदराल्ड ने एक सधी हुई शुरुआत की. लेकिन बेदराल्ड जल्दी विकेट खोकर पवेलियन लौट गए. फिर ट्रेविस हेड (Travis Head) और मार्नस लबुशेन (Marnus Labuschagne) ने मिलकर शानदार साझेदारी की. हेड ने तूफानी अंदाज में 123 रन की पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित हो गई.
ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक
टारगेट का पीछा करते हुए ट्रेविस हेड ने केवल 83 गेंदों पर शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया को जीत की ओर अग्रसर किया. उनके शानदार नियंत्रण और आक्रामक अंदाज के चलते इंग्लैंड की गेंदबाजी योजना चरमराई. इसके अलावा मर्नस लाबुशेन ने भी 49 गेंदों में अर्धशतक बनाकर टीम की जीत में योगदान दिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी सफलता के साथ पहले टेस्ट में बाजी मारी.
सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की बढ़त
यह जीत ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि पहले मैच में बाजी मारने के बाद उन्हें सीरीज में 1-0 की बढ़त मिली है. इंग्लैंड के लिए यह संकेत है कि उन्हें रणनीति में सुधार करना होगा, खासकर पर्थ जैसे बाउंसी पिच पर तेज गेंदबाजों का दबदबा संभालने में. पिच की प्रकृति और गति-उछाल की स्थिति ने पहले दिन से ही दोनों टीमों को चुनौती दी थी. आगे की टेस्ट मैचों में दोनों टीमों के लिए यह श्रृंखला अब और रोमांचक मोड़ ले सकती है, क्योंकि इंग्लैंड को वापसी करनी है और ऑस्ट्रेलिया इस बढ़त को सुरक्षित रखना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-

