21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जियो जांबाज! एक इंच बच गया नहीं तो मुंह टूट गया होता, 53 सेकंड के Video में देखिए स्टार्क का कमाल

Mitchell Starc Took Zak Crawley Wicket: पर्थ टेस्ट में मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी धारदार गेंदों से लगातार परेशान किया. उन्होंने जैक क्रॉली को दोनों पारियों में शून्य पर आउट किया और एशेज में अपने 100 विकेट भी पूरे किए. स्टार्क के शुरुआती झटकों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी जल्दी टूटने में बड़ी भूमिका निभाई.

Mitchell Starc Took Zak Crawley Wicket: पर्थ में खेले जा रहे पहली एशेज (Ashes) टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने एक बार फिर अपनी खतरनाक गेंदबाजी से इंग्लैंड की बैटिंग लाइन को हिला दिया. स्टार्क ने इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली (Zak Crawley) को दूसरी पारी में भी पहली ही ओवर में आउट कर दिया. क्रॉली इस टेस्ट में बिना रन बनाए दोनों पारियों में आउट हुए. स्टार्क की धारदार गेंदबाजी और उनकी शानदार कैचिंग ने मैच में ऑस्ट्रेलिया को लगातार बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इसी मुकाबले में स्टार्क ने एशेज में अपने 100 विकेट भी पूरे किए.

स्टार्क ने भेजा क्रॉली को पवेलियन, लपका शानदार कैच 

दूसरी पारी की शुरुआत से ही मिचेल स्टार्क अपने पुराने अंदाज में दिखे. उन्होंने अच्छी लेंथ पर गेंद फेंकी जिस पर जैक क्रॉली हल्का सा शॉर्ट खेल बैठे और गेंद पिच के पास हवा में उठ गई. स्टार्क अपने फॉलो थ्रू में थे और अचानक ही हाथ बढ़ाते हुए उन्होंने शानदार डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया. क्रॉली सिर्फ पांच गेंद खेल सके और टेस्ट की दोनों पारियों में बिना रन बनाए आउट हुए. तीसरे अंपायर ने कई रिप्ले देखने के बाद कैच को सही करार दिया, जिसके बाद पर्थ के दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई.

पहली पारी में भी चला स्टार्क का जादू

इंग्लैंड की पहली पारी में स्टार्क ने अपने करियर का बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 7 विकेट लेकर इंग्लैंड को सिर्फ 172 रन पर रोक दिया. स्टार्क ने पहली पारी में क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, बेन स्टोक्स, गस एटकिंसन, जेमी स्मिथ और मार्क वुड को आउट किया. यही नहीं, इसी दौरान स्टार्क ने एशेज में अपने 100 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए जिससे उनका नाम एशेज इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में जुड़ गया.

AUS vs ENG पर्थ टेस्ट में इंग्लैंड को बढ़त

पहली पारी में इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक और ओली पोप ने अहम रन जोड़े. 172 पर आउट होने के बाद लग रहा था कि इंग्लैंड पिछड़ जाएगी, लेकिन उनके गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 5 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 132 पर ही पवेलियन लौट गई. इस तरह इंग्लैंड को मैच में 40 रन की बढ़त मिल गई जो मुकाबले को और रोमांचक बना गई.

AUS vs ENG मैच के पहले दिन गिरे 19 विकेट

पहले दिन कुल 19 विकेट गिरे जिससे साफ था कि पर्थ की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही. स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए और स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए घातक स्पेल फेंके. तेज उछाल और सीम मूवमेंट ने दोनों टीमों के बल्लेबाजों को परेशान किया. यही वजह रही कि दोनों टीमें पहली पारी में बड़ी साझेदारी नहीं बना सकीं.

ऑस्ट्रेलिया को खल रही कमिंस-हेजलवुड की कमी

इस एशेज ओपनर में ऑस्ट्रेलिया अपने दो मुख्य गेंदबाजों पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के बिना उतरी है. दोनों खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि स्टार्क ने अकेले दम पर इस कमी को काफी हद तक पूरा कर दिया, लेकिन टीम को आने वाले दिनों में इन दोनों की गैरमौजूदगी का असर जरूर दिख सकता है.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA 2nd Test: गुवहाटी में भारत की पहले गेंदबाजी, टीमों ने प्लेइंग इलेवन में किए बदलाव, इस भारतीय को मिला मौका

IND A vs BAN A सेमीफाइनल का वो पल जहां भारत को मिली हार, Video देखकर भावुक हो जाएंगे आप

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel