10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशिया कप का ऐसा कीर्तिमान जिसपर है एमएस धोनी का कब्जा, कई सालों से नहीं टूटा यह रिकॉर्ड

MS Dhoni Unique Record in Asia Cup: एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है. आज यानी 10 सितंबर को भारत अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ दुबई में खेलेगी. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एमएस धोनी के नाम एशिया कप में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसको कोई नहीं तोड़ पाया है. आईए जानते है इस रिकॉर्ड के बारे में.

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप (Asia Cup) के इतिहास की सबसे सफल टीम रही है. भारत ने इस टूर्नामेंट को अब तक कुल 8 बार अपने नाम किया है. 1984 में पहली बार खेले गए एशिया कप में ही भारतीय टीम ने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था. हालांकि, 1986 के दूसरे संस्करण में भारत शामिल नहीं हुआ, लेकिन उसके बाद से हर बार यह टूर्नामेंट टीम इंडिया का अहम हिस्सा बना. समय के साथ यह टूर्नामेंट ODI और T20I दोनों फॉर्मेट में खेला गया, और भारत ने दोनों में अपना दबदबा बनाए रखा है. अब 2025 का एशिया कप एक बार फिर T20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है और टीम इंडिया खिताब जीतकर नया इतिहास बनाने की तैयारी कर रही है. (MS Dhoni Unique Record in Asia Cup).

भारत 8 बार बना चैंपियन

एशिया कप की शुरुआत 1984 में UAE में हुई थी और उस समय टूर्नामेंट ODI फॉर्मेट में खेला जाता था. भारत ने पहला ही खिताब जीतकर इस प्रतियोगिता में अपनी ताकत का लोहा मनवाया. 1990-91, 1995, 2010 और 2018 में भी भारत ने ODI फॉर्मेट में एशिया कप अपने नाम किया. वहीं, 2016 में जब पहली बार टूर्नामेंट T20I फॉर्मेट में खेला गया तो भारत ने खिताब जीतकर दिखा दिया कि चाहे कोई भी प्रारूप हो, एशिया कप में उसका जलवा कायम है. अब तक भारत ने कुल 8 खिताब जीते हैं, जो किसी भी टीम से सबसे ज्यादा हैं. श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. 2022 में खेले गए T20 एशिया कप में भारत फाइनल तक नहीं पहुंच पाया था और श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. इस बार टीम इंडिया के पास दूसरी बार T20 एशिया कप जीतने का सुनहरा मौका है.

धोनी का अनोखा कीर्तिमान

भारतीय कप्तानों में मोहम्मद अजहरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा ऐसे दिग्गज रहे हैं जिन्होंने टीम इंडिया को दो-दो बार एशिया कप जिताया है. लेकिन इन तीनों में से सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने ODI और T20I दोनों फॉर्मेट में खिताब अपने नाम किए हैं.

धोनी की कप्तानी में भारत ने 2010 का ODI एशिया कप और फिर 2016 का T20 एशिया कप जीता. यह रिकॉर्ड आज तक कोई भी भारतीय कप्तान नहीं दोहरा पाया है. धोनी एशिया कप इतिहास में एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने दोनों फॉर्मेट में ट्रॉफी उठाई है. यही कारण है कि एशिया कप की बात आते ही धोनी का नाम एक खास उपलब्धि के साथ लिया जाता है.

एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल

एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है. आज यानी 10 सितंबर से भारत का सफर शुरु हो रहा है और इस बार यह टूर्नामेंट तीसरी बार T20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत दुबई में UAE के खिलाफ करेगी. इसके बाद 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. भारत अपना आखिरी स्टेज मैच 19 सितंबर को अबु धाबी में ओमान के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद सुपर-4 मुकाबले होंगे, जहां भारत और पाकिस्तान की एक और भिड़ंत देखने को मिल सकती है. ऐसे में एशिया कप 2025 का रोमांच चरम पर पहुंचने वाला है.

खिताब जीतने का सुनहरा मौका

भारतीय टीम मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में है और उसके पास स्टार खिलाड़ियों की लंबी फेहरिस्त मौजूद है. टी20 क्रिकेट में भारत के पास आक्रामक बल्लेबाज और भरोसेमंद गेंदबाज दोनों हैं. ऐसे में टीम इंडिया के पास एशिया कप 2025 में दूसरी बार T20I ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है.

ये भी पढ़ें-

यह असली तैयारी नहीं… Asia Cup 2025 को लेकर पूर्व क्रिकेटर अश्विन ने बड़ा बयान दिया

पृथ्वी शॉ पर लगा 100 रुपये का जुर्माना, जवाब न दाखिल करने पर अदालत की नाराजगी

गौतम गंभीर हो जाएं होशियार, शबनम आ रही है और आ गई तो वापस भेजना मुश्किल, इरफान पठान ने दी साफ चेतावनी

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel