19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यह असली तैयारी नहीं… Asia Cup 2025 को लेकर पूर्व क्रिकेटर अश्विन ने बड़ा बयान दिया

Ravichandran Ashwin Big Statement: पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर कहा कि भारत और बाकी टीमों के बीच स्तर का अंतर है. उन्होंने सुझाव दिया कि टूर्नामेंट में इंडिया ए या दक्षिण अफ्रीका को शामिल करना चाहिए.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर को अबू धाबी में हुई है. अफगानिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को पहले मैच में 94 रनों से हराकर जोरदार आगाज किया. लेकिन भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का मानना है कि इस टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा की कमी है और यह 2026 टी20 वर्ल्ड कप की असली तैयारी नहीं हो सकता. अश्विन ने साफ कहा कि भारत और बाकी टीमों के बीच बड़ा अंतर है, जिसकी वजह से टूर्नामेंट एकतरफा लग रहा है. (Ravichandran Ashwin Big Statement Regarding Asia Cup 2025).

भारत और बाकी टीमों के बीच बड़ा अंतर

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि भारत और दूसरी एशियाई टीमों के स्तर में भारी अंतर है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के गेंदबाज भले ही अच्छे हों, लेकिन भारत की बल्लेबाजी के सामने उनका टिकना मुश्किल है. अगर भारत 170+ रन बना लेता है, तो किसी भी एशियाई टीम के लिए उसका पीछा करना लगभग नामुमकिन हो जाएगा. अश्विन के मुताबिक अफगानिस्तान जैसी टीम तभी जीत सकती है जब भारत को 155 रन तक सीमित कर दे और फिर बेहतरीन बल्लेबाजी करे.

अफ्रीकी टीम को शामिल करें

अश्विन ने सुझाव दिया कि टूर्नामेंट को मजेदार और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए या तो भारत की जूनियर टीम (इंडिया ए) को उतारा जाए या फिर किसी मजबूत टीम जैसे दक्षिण अफ्रीका को आमंत्रित किया जाए. उन्होंने यहां तक कहा कि इसे “अफ्रो-एशिया कप” का रूप दिया जा सकता है ताकि मुकाबले कड़े और रोमांचक हों. अश्विन का तंज था कि अभी के हालात में भारत के अलावा किसी टीम पर चर्चा करने लायक कुछ खास नहीं है.

बांग्लादेश पर भी साधा निशाना

अश्विन ने बांग्लादेश टीम को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा “हम बांग्लादेश पर बात ही क्यों करें, क्योंकि बात करने लायक है ही क्या?” यानी उनकी नजर में बांग्लादेश भी भारत के सामने टिकने लायक टीम नहीं है. इस तरह उन्होंने साफ जताया कि मौजूदा एशिया कप में भारत के सामने कोई भी टीम असली चुनौती पेश नहीं कर पा रही.

वर्ल्ड कप की असली तैयारी नहीं

भारत और श्रीलंका मिलकर 2026 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे. ऐसे में उम्मीद थी कि एशिया कप इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी का मंच बनेगा. लेकिन अश्विन का मानना है कि यह टूर्नामेंट किसी भी तरह वर्ल्ड कप की तैयारी का पैमाना नहीं है. उन्होंने कहा, “यह कोई कर्टेन-रेजर (पर्दा उठाने वाला इवेंट) नहीं है, बल्कि सिर्फ एक पर्दा है. यहां से हमें वर्ल्ड कप की असली तस्वीर नहीं मिलेगी.” अश्विन का मानना है कि भारत इस एशिया कप को लगभग एकतरफा तरीके से जीत लेगा और रोमांच की कमी रहेगी.

ये भी पढ़ें-

पृथ्वी शॉ पर लगा 100 रुपये का जुर्माना, जवाब न दाखिल करने पर अदालत की नाराजगी

काव्या मारन, गांगुली और संजीव गोएनका में हुई गलाकाट लड़ाई, इस खिलाड़ी के लिए IPL की 7 गुना बोली लगाई

SA20 ऑक्शन: ब्रेविस-मार्करम को करोड़ों, लेकिन इन तीन दिग्गजों को नहीं मिला कोई खरीददार, एक तो वर्ल्ड चैंपियन कप्तान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel