एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर को अबू धाबी में हुई है. अफगानिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को पहले मैच में 94 रनों से हराकर जोरदार आगाज किया. लेकिन भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का मानना है कि इस टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा की कमी है और यह 2026 टी20 वर्ल्ड कप की असली तैयारी नहीं हो सकता. अश्विन ने साफ कहा कि भारत और बाकी टीमों के बीच बड़ा अंतर है, जिसकी वजह से टूर्नामेंट एकतरफा लग रहा है. (Ravichandran Ashwin Big Statement Regarding Asia Cup 2025).
भारत और बाकी टीमों के बीच बड़ा अंतर
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि भारत और दूसरी एशियाई टीमों के स्तर में भारी अंतर है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के गेंदबाज भले ही अच्छे हों, लेकिन भारत की बल्लेबाजी के सामने उनका टिकना मुश्किल है. अगर भारत 170+ रन बना लेता है, तो किसी भी एशियाई टीम के लिए उसका पीछा करना लगभग नामुमकिन हो जाएगा. अश्विन के मुताबिक अफगानिस्तान जैसी टीम तभी जीत सकती है जब भारत को 155 रन तक सीमित कर दे और फिर बेहतरीन बल्लेबाजी करे.
अफ्रीकी टीम को शामिल करें
अश्विन ने सुझाव दिया कि टूर्नामेंट को मजेदार और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए या तो भारत की जूनियर टीम (इंडिया ए) को उतारा जाए या फिर किसी मजबूत टीम जैसे दक्षिण अफ्रीका को आमंत्रित किया जाए. उन्होंने यहां तक कहा कि इसे “अफ्रो-एशिया कप” का रूप दिया जा सकता है ताकि मुकाबले कड़े और रोमांचक हों. अश्विन का तंज था कि अभी के हालात में भारत के अलावा किसी टीम पर चर्चा करने लायक कुछ खास नहीं है.
बांग्लादेश पर भी साधा निशाना
अश्विन ने बांग्लादेश टीम को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा “हम बांग्लादेश पर बात ही क्यों करें, क्योंकि बात करने लायक है ही क्या?” यानी उनकी नजर में बांग्लादेश भी भारत के सामने टिकने लायक टीम नहीं है. इस तरह उन्होंने साफ जताया कि मौजूदा एशिया कप में भारत के सामने कोई भी टीम असली चुनौती पेश नहीं कर पा रही.
वर्ल्ड कप की असली तैयारी नहीं
भारत और श्रीलंका मिलकर 2026 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे. ऐसे में उम्मीद थी कि एशिया कप इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी का मंच बनेगा. लेकिन अश्विन का मानना है कि यह टूर्नामेंट किसी भी तरह वर्ल्ड कप की तैयारी का पैमाना नहीं है. उन्होंने कहा, “यह कोई कर्टेन-रेजर (पर्दा उठाने वाला इवेंट) नहीं है, बल्कि सिर्फ एक पर्दा है. यहां से हमें वर्ल्ड कप की असली तस्वीर नहीं मिलेगी.” अश्विन का मानना है कि भारत इस एशिया कप को लगभग एकतरफा तरीके से जीत लेगा और रोमांच की कमी रहेगी.
ये भी पढ़ें-
पृथ्वी शॉ पर लगा 100 रुपये का जुर्माना, जवाब न दाखिल करने पर अदालत की नाराजगी
काव्या मारन, गांगुली और संजीव गोएनका में हुई गलाकाट लड़ाई, इस खिलाड़ी के लिए IPL की 7 गुना बोली लगाई

