10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काव्या मारन, गांगुली और संजीव गोएनका में हुई गलाकाट लड़ाई, इस खिलाड़ी के लिए IPL की 7 गुना बोली लगाई

SA20 Auction for Aiden Markram: SA20 लीग की नीलामी में ऑलराउंडर एडन मार्कराम को लेकर काफी लड़ाई रही. शुरुआती तीन सीजन तक सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के साथ जुड़े रहे मार्कराम को इस बार फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया था. लेकिन जैसे ही उनका नाम नीलामी में आया सौरव गांगुली, काव्या मारन और संजीव गोएनका की टीम के बीच होड़ लग गई.

SA20 Auction for Aiden Markram: साउथ अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 के अगले सीजन के लिए 9 सितंबर को आयोजित हुए प्लेयर ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी. इस नीलामी में सबसे ज्यादा चर्चा डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर रही, हालांकि उन्हें खरीदने के लिए प्रिटोरिया कैपिटल्स ने कोई झिझक नहीं दिखाई और लीग का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. उन्हें कैपिटल्स ने उन्हें एमआई केपटाउन फ्रेंचाइजी से 16.5 मिलियन रैंड (8.31 करोड़ रुपये) में छीनकर अपनी टीम के साथ जोड़ लिया. लेकिन असली लड़ाई ऑलराउंडर एडन मार्कराम को लेकर रही. शुरुआती तीन सीजन तक सनराइजर्स ईस्टर्न केप के साथ जुड़े रहे मार्कराम को इस बार फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया था. लेकिन जैसे ही उनका नाम नीलामी में आया सौरव गांगुली, काव्या मारन और संजीव गोएनका की टीम के बीच होड़ लग गई. 

चूूंकि काव्या मारन की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) ने मार्करम को रिलीज कर दिया था, इसलिए मार्करम के लिए खास मुकाबला डरबन सुपर जाएंट्स (Durban Super Giants) और प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) के बीच देखने को मिला. प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए गांगुली लगातार बोली बढ़ाते रहे, लेकिन दूसरी ओर डरबन सुपर जाएंट्स ने एक बार पैडल उठाया और उसे नीचे करने का नाम तक नहीं लिया. आखिरकार 12.40 मिलियन रैंड तक जाते-जाते कैपिटल्स ने अपने हाथ पीछे खींच लिए और इस दौड़ से बाहर हो गए. लेकिन बाद में ईस्टर्न केप ने फिर से इस नीलामी लड़ाई में रंग घोल दिया. 

Aiden Markram 1
एडेन मार्करम.

राइट टू मैच कार्ड से सनराइजर्स ने मारी एंट्री

दरअसल सनराइजर्स ईस्टर्न केप के पास राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करने का मौका था. इस मौके पर टीम ने उम्मीद जताई कि वे मार्करम को दोबारा अपनी टीम का हिस्सा बना लेंगे. इसी कारण उन्होंने 14 मिलियन रैंड (7.05 करोड़ रुपए) की बोली लगाई, लेकिन डरबन सुपर जाएंट्स ने बिना देर किए इस रकम को स्वीकार कर लिया और मार्करम को अपने खेमे में शामिल कर लिया. इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जाएंट्स के स्क्वॉड में शामिल मार्करम की यह रकम आईपीएल 2025 की कीमत से कहीं ज्यादा है. एलएसजी ने उन्हें आईपीएल 2025 से पहले 2 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था. इस तरह मार्कराम एसए20 की नीलामी में बड़ी रकम पाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए.

आपको बता दें कि आईपीएल की 6 फ्रेंचाइजियों ने प्रीटोरिया कैपिटल्स, डरबन सुपर जाएंट्स, सनराइजर्स ईस्टर्न केप, जॉबर्ग सुपर किंग्स, पार्ल रॉयल्स और एमआई केपटाउन जैसी टीमों में निवेश किया है. वैसे इस बार किसी भारतीय खिलाड़ी को नीलामी में नहीं चुना गया. लेकिन सौरव गांगुली जरूर प्रिटोरिया कैपिटल्स के कोच के रूप में नजर आएंगे.

बड़े नाम रह गए अनसोल्ड

इस बार कुल 549 खिलाड़ियों ने नीलामी में भाग लिया था. जहां इन खिलाड़ियों को भारीभरकम रकम मिली, वहीं SA20 2025-26 के ऑक्शन में कई बड़े और अनुभवी खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए, जिन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. इनमें दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को 27 साल बाद ICC का खिताब दिलाया था. इसके साथ ही इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और मोईन अली भी इस बार किसी टीम का हिस्सा नहीं बन सके. 

ये भी पढ़ें:-

SA20 ऑक्शन: ब्रेविस-मार्करम को करोड़ों, लेकिन इन तीन दिग्गजों को नहीं मिला कोई खरीददार, एक तो वर्ल्ड चैंपियन कप्तान

क्या एशिया कप 2025 में चल पाएगा अभिषेक शर्मा का बल्ला? पिछले 5 बड़े टूर्नामेंट में ऐसा रहा है प्रदर्शन

राहुल द्रविड़ के बाद राजस्थान रॉयल्स से एक और विदाई, अब इस दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel