Asia Cup 2025- Abhishek Sharma last 5 tournament performance: भारतीय टीम एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच से करेगी. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत अपने खिताब की रक्षा करने उतरेगा, तो इसमें यूएई की स्पिन फ्रेंडली पिच पर ओपनर्स पर बड़ा दारोमदार रहेगा. टीम इंडिया में फिलहाल तीन ओपनर हैं- शुभमन गिल, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा. गिल और संजू पर बहस हो सकती है, लेकिन लेफ्ट हैंडर अभिषेक की जगह तो फिक्स है, ऐसे में आइये देखते हैं, इस खब्बू बल्लेबाज का पिछले पांच बड़े टूर्नामेंट में प्रदर्शन कैसा रहा है.
अभिषेक शर्मा एशिया कप में उस बल्लेबाज के तौर पर उतरेंगे, जिसका अक्टूबर 2023 से खेले गए टी20 मैचों में सबसे प्रभावशाली स्ट्राइक रेट रहा है. अक्टूबर 2023 से अब तक उन्होंने 66 मैचों में 2,332 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 36.43 और स्ट्राइक रेट 198.29 का रहा है. उन्होंने इसी दरम्यान छह शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 141 है. पहली ही गेंद से छक्का जड़ने की क्षमता और बेहद तेज बल्ले की स्विंग के साथ, युवराज सिंह की देखरेख में निखरे यह पंजाबी बल्लेबाज भारत की नई पीढ़ी की टी20 बल्लेबाजी सोच का सबसे बड़ा चेहरा बन चुके हैं.
पांच बड़े टी20 टूर्नामेंट्स में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन
आईपीएल 2025: इस सीजन में अभिषेक ने पहले पांच मैचों में खराब शुरुआत की. आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा ने 14 मैचों में 439 रन बनाए, जिसमें पंजाब किंग्स के खिलाफ 141 रन की पारी और दो अर्धशतक शामिल रहे, हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद अंकतालिका में नीचे रही.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024/25: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024/25 में उन्होंने सात पारियों में औसत 42.50 और स्ट्राइक रेट 216.10 के साथ 255 रन बनाए, हालांकि उनकी होम टीम पंजाब नॉकआउट में नहीं पहुँच सका.
एसीसी इमर्जिंग टीम्स कप 2024/25: एसीसी इमर्जिंग टीम्स कप 2024/25 में भारत A की ओर से खेलते हुए उन्होंने चार पारियों में 134 रन बनाए, जिसमें पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ अहम पारियाँ शामिल थीं. पाकिस्तान के खिलाफ उनकी ताबड़तोड़ पारी और यूएई के खिलाफ 50 रन टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम रहे.
आईपीएल 2024: यहीं से अभिषेक की बल्लेबाजी ने मुख्यधारा में बड़ी पहचान बनाई. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रैविस हेड के साथ उनकी जोड़ी, जिसे फैंस ने ‘ट्रैवी-शेक’ कहा, ने पावरप्ले बल्लेबाजी के नए रिकॉर्ड बनाए. अभिषेक टूर्नामेंट के 10वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, आईपीएल 2024 में उन्होंने 16 मैचों में 484 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 42 छक्के जड़े जो किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा एक सीजन में सबसे ज्यादा हैं.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023/24: अक्टूबर-नवंबर 2023 में हुए इस टूर्नामेंट को अभिषेक के करियर की सबसे बड़ी ऊँचाई माना जाता है. उन्होंने औसत 48.50 और स्ट्राइक रेट 192.50 के साथ 10 मैचों में 485 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रहा. वे टूर्नामेंट के दूसरे सबसे बड़े रन-गेटर रहे और पंजाब को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
टीम इंडिया के लिए अभिषेक का परफॉर्मेंस
25 वर्षीय बेबी-फेस्ड अभिषेक अपने लुक्स के उलट बेहद दमदार और साफ-सुथरे शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं. उनमें अक्सर युवा युवराज सिंह की झलक दिखाई देती है. टीम इंडिया के लिए अभिषेक ने 17 मैच और 16 पारियों में 33.43 के औसत और 193.84 स्ट्राइक रेट के साथ 535 रन बनाए हैं. इसमें उनके दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. इंग्लैंड के खिलाफ महज 54 गेंदों में 135 रन की पारी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
अभिषेक की बल्लेबाजी का मंत्र बेहद सरल है या तो पावरप्ले में विपक्षी को खत्म कर दो या फिर खुद आउट हो जाओ. हालांकि उनके इस आक्रामक अंदाज का नतीजा अस्थिरता भी है, लेकिन जब अभिषेक फॉर्म में होते हैं और गेंद को स्टैंड्स में भेजते हैं, तो वह नजारा देखने लायक होता है. ऐसे में भारत को एशिया कप 2025 में उनसे इसी तरह के शानदार परफॉर्मेंस की जरूरत रहेगी.
ये भी पढ़ें:-
राहुल द्रविड़ के बाद राजस्थान रॉयल्स से एक और विदाई, अब इस दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ

