10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SA20 ऑक्शन: ब्रेविस-मार्करम को करोड़ों, लेकिन इन तीन दिग्गजों को नहीं मिला कोई खरीददार, एक तो वर्ल्ड चैंपियन कप्तान

SA 20 Auction: साउथ अफ्रीका टी20 लीग के ऑक्शन में डेवाल्ड ब्रेविस और एडेन मार्करम का जलवा रहा. लेकिन इस बार कई दिग्गज खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए. मोईन अली, तेम्बा बावुमा और जेम्स एंडरसन जैसे सितारों को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा.

SA 20 Auction: साउथ अफ्रीका ट्वेंटी लीग का ऑक्शन मंगलवार को आयोजित किया गया. इस बार सबसे ज्यादा चर्चा डेवाल्ड ब्रेविस की रही. दक्षिण अफ्रीका की इस युवा सनसनी को प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 16.5 मिलियन रैंड (8.31 करोड़) में खरीद कर तहलका मचा दिया. उनके अलावा एडेन मार्करम को डरबन सुपर जाएंट्स को 14 मिलियन रैंड (7.05 करोड़) में खरीदा. लेकिन इस बार कुछ बड़े-बड़े नाम अनसोल्ड रह गए. वैसे खिलाड़ी जिनका खेल में डंका बजता रहा है, लेकिन उन्हें कोई खरीददार ही नहीं मिला. SA20 लीग 2025-26 के ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने कई अनुभवी खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया, जिनमें इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा और दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन शामिल हैं.

मोईन अली पर नहीं लगी बोली

इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) को किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलने वाले मोईन बीते कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. यही वजह रही कि ऑक्शन के दौरान उनके नाम पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई. इस समय मोईन कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में खेल रहे हैं, लेकिन वहां भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.

Moeen Ali 1
मोईन अली. फोटो- x

बावुमा की अनदेखी

साउथ अफ्रीका को 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान चेंबा बावुमा (Temba Bavuma) भी ऑक्शन में खरीदार नहीं ढूंढ पाए. बावुमा की अगुआई में प्रोटियाज टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 का खिताब जीता था. इसके बावजूद किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा नहीं जताया. आंकड़ों की बात करें तो वह SA20 में अब तक 5 मैच ही खेल पाए हैं और 17.00 की औसत से केवल 85 रन बना पाए हैं. पिछले सीजन में उन्हें केवल एक मैच का ही मौका मिला था.

Temba Bavuma 2
टेंबा बावुमा. फोटो- x

एंडरसन को फिर झटका

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) भी SA20 ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए. 43 साल की उम्र में खेल रहे एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, लेकिन फ्रेंचाइजियों ने उनकी उम्र और हालिया फॉर्म को देखते हुए रुचि नहीं दिखाई. इससे पहले उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा था. द हंड्रेड 2025 में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 3 मैचों में केवल 2 विकेट ही हासिल किए थे, जो उनकी गिरती फॉर्म को दर्शाता है.

James Anderson
जेम्स एंडरसन. फोटो- x

ऐसी रही एसए20 नीलामी

साउथ अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 सीजन-4 की नीलामी 9 सितंबर को जोहांसबर्ग में हुई, जिसमें कुल 549 खिलाड़ी शामिल थे. इस बार नीलामी में प्रीटोरिया कैपिटल्स, डरबन सुपर जाएंट्स, सनराइजर्स ईस्टर्न केप, जॉबर्ग सुपर किंग्स, पार्ल रॉयल्स और एमआई केपटाउन इन छह टीमों ने अपने स्क्वाड को मजबूत करने के लिए बोली लगाई. खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के अलावा सबसे बड़ी संख्या इंग्लैंड के 96 क्रिकेटरों की रही. जबकि वेस्टइंडीज से 28, श्रीलंका से 24, अफगानिस्तान से 19, बांग्लादेश से 15 और न्यूजीलैंड से 6 खिलाड़ी नीलामी सूची में थे. इसके अलावा जिम्बाब्वे और आयरलैंड के 5-5, अमेरिका से 16, नीदरलैंड से 8, स्कॉटलैंड से 6, नामीबिया और यूएई से 4-4 तथा नेपाल से 1 खिलाड़ी ने हिस्सा लिया. हालांकि, इस बार किसी भी भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेटर का नाम नीलामी में नहीं था.

ये भी पढ़ें:-

क्या एशिया कप 2025 में चल पाएगा अभिषेक शर्मा का बल्ला? पिछले 5 बड़े टूर्नामेंट में ऐसा रहा है प्रदर्शन

राहुल द्रविड़ के बाद राजस्थान रॉयल्स से एक और विदाई, अब इस दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ

एशिया कप प्रैक्टिस सेशन में टीम सूर्या बनाम टीम शुभमन, जानें किसको मिली जीत, इस बल्लेबाज ने तो गर्दा उड़ा दिया

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel