21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पृथ्वी शॉ पर लगा 100 रुपये का जुर्माना, जवाब न दाखिल करने पर अदालत की नाराजगी

Prithvi Shaw Fined By Court: मुंबई की डिंडोशी सेशंस कोर्ट ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर जवाब न देने के लिए 100 रुपये जुर्माना लगाया. सपना गिल की अर्जी पर हुई सुनवाई में कोर्ट ने उन्हें 16 दिसंबर तक का समय दिया.

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लंबे समय से मैदान से ज्यादा विवादों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. ताजा मामला मुंबई की डिंडोशी सेशंस कोर्ट से जुड़ा है, जहां शॉ को कोर्ट की तरफ से जवाब दाखिल न करने पर 100 रुपये का जुर्माना झेलना पड़ा. यह कार्रवाई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल की अर्जी पर हुई सुनवाई के दौरान हुई. मामला फरवरी 2023 का है, जब अंधेरी के एक पब में शॉ और सपना गिल के बीच विवाद हुआ था. (Prithvi Shaw Fined By Court).

अदालत की सख्ती और जुर्माना

डिंडोशी सेशंस कोर्ट ने शॉ के रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया है. अदालत ने बताया कि शॉ को फरवरी से जून तक जवाब दाखिल करने का समय दिया गया था, लेकिन उन्होंने कोई भी जवाब प्रस्तुत नहीं किया. यहां तक कि 13 जून को अंतिम अवसर भी दिया गया था, तब भी उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. इसके बाद 9 सितंबर को कोर्ट ने जुर्माना लगाते हुए एक और मौका दिया है और मामले की सुनवाई अब 16 दिसंबर तक स्थगित कर दी गई है. अदालत ने साफ कर दिया है कि बार-बार अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सेल्फी लेने को लेकर टकराव

पूरा मामला फरवरी 2023 का है, जब मुंबई के अंधेरी इलाके के एक होटल और पब में पृथ्वी शॉ और सपना गिल आमने-सामने आ गए थे. दरअसल, सपना गिल और उनके दोस्तों ने शॉ से सेल्फी लेने की मांग की थी, लेकिन खिलाड़ी ने इनकार कर दिया. इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई और मामला इतना बढ़ गया कि शॉ की गाड़ी पर हमला तक कर दिया गया. इस हमले में शामिल कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, हालांकि वे फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.

वायरल वीडियो और पुलिस कार्रवाई

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें गाड़ियों और हाथापाई का दृश्य साफ देखा गया. वीडियो वायरल होने के बाद मामला और गरमाता चला गया. पृथ्वी शॉ ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई, जबकि सपना गिल ने शॉ पर गंभीर आरोप लगाए. इस पूरे विवाद को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आईं, लेकिन कानूनी लड़ाई अभी भी जारी है.

सपना गिल की अर्जी और अदालत का हस्तक्षेप

विवाद के बाद सपना गिल ने शॉ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की थी. हालांकि, पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. इसके बाद सपना गिल ने मजिस्ट्रेट कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया. इसी अर्जी के आधार पर सेशंस कोर्ट में सुनवाई हो रही है. कोर्ट ने शॉ को कई बार जवाब दाखिल करने के लिए कहा, लेकिन उनकी चुप्पी ने अदालत को कठोर कदम उठाने पर मजबूर कर दिया. अब 16 दिसंबर को होने वाली अगली सुनवाई में साफ होगा कि यह मामला किस दिशा में आगे बढ़ता है.

ये भी पढ़ें-

गौतम गंभीर हो जाएं होशियार, शबनम आ रही है और आ गई तो वापस भेजना मुश्किल, इरफान पठान ने दी साफ चेतावनी

काव्या मारन, गांगुली और संजीव गोएनका में हुई गलाकाट लड़ाई, इस खिलाड़ी के लिए IPL की 7 गुना बोली लगाई

SA20 ऑक्शन: ब्रेविस-मार्करम को करोड़ों, लेकिन इन तीन दिग्गजों को नहीं मिला कोई खरीददार, एक तो वर्ल्ड चैंपियन कप्तान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel