7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीसंत तीन साल के लिए बैन, केरल क्रिकेट संघ ने इस मामले में उठाया बड़ा निर्णय

S. Sreesanth suspended by KCA for 3 years: कोच्चि में आयोजित केसीए की विशेष आमसभा बैठक में श्रीसंत को केरल क्रिकेट संघ ने तीन साल के लिए निलंबित कर दिया है. संजू सैमसन के समर्थन में टिप्पणी करने की वजह से यह मामला सामने आया था.

S. Sreesanth suspended by KCA for 3 years: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत को नई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. उन्हें केरल क्रिकेट संघ (KCA) ने तीन साल के लिए निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए संजू सैमसन को टीम से बाहर रखने के विवाद पर श्रीसंत द्वारा दिए गए कथित झूठे और अपमानजनक बयानों के चलते की गई.

30 अप्रैल को कोच्चि में आयोजित केसीए की विशेष आमसभा बैठक में यह निर्णय लिया गया. श्रीसंत फिलहाल केरल की कोल्लम एरीस फ्रेंचाइजी टीम के सह-मालिक हैं. इस विवाद के चलते श्रीसंत सहित कोल्लम, अलपुझा लीड और अलपुझा रिपल्स टीमों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. हालांकि फ्रेंचाइज़ी टीमों ने संतोषजनक जवाब दिए, जिसके कारण उनके खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि  बयान में कहा गया ,‘‘ फ्रेंचाइजी टीमों ने नोटिस का संतोषजनक जवाब दे दिया लिहाजा उनके खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लेकिन बैठक में तय किया गया कि टीम प्रबंधन के सदस्यों की नियुक्ति के समय काफी एहतियात बरतने की सलाह दी जायेगी.’’

सैमसन के समर्थन में दिए बयान बने विवाद की जड़

श्रीसंत ने एक मलयालम टीवी चैनल पर परिचर्चा के दौरान संजू सैमसन और केसीए के खिलाफ बयान दिए थे. केसीए का कहना है कि यह नोटिस सैमसन के समर्थन को लेकर नहीं, बल्कि संघ के खिलाफ भ्रामक और अपमानजनक टिप्पणियों के कारण जारी किया गया है. केसीए ने यह भी कहा है कि संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ और दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए मुआवज़े का दावा किया जाएगा. श्रीसंत ने यह बयान तब दिया था जब विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम से सैमसन को बाहर किए जाने पर केसीए की आलोचना हो रही थी.

चैम्पियंस ट्रॉफी में सैमसन के चयन पर असर

केसीए ने बयान में स्पष्ट किया कि नोटिस सैमसन का समर्थन करने के लिये नहीं दिया गया है बल्कि केसीए के खिलाफ भ्रामक और अपमानजनक टिप्पणियां करने पर दिया गया है. श्रीसंत ने टीवी पर सैमसन के प्रति कथित तौर पर समर्थन जताते हुए केसीए पर आरोप लगाये थे. उन्होंने सैमसन और केरल के अन्य खिलाड़ियों का बचाव करने की भी बात कही थी. उन्होंने यह बयान विजय हजारे ट्रॉफी के लिये केरल टीम से सैमसन को बाहर करने को लेकर केसीए की आलोचना के बीच दिया था. समझा जाता है कि केसीए के इस फैसले से चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये भारतीय टीम के सैमसन के चयन की संभावनाओं पर असर पड़ा.

रोहित शर्मा और रितिका सजदेह से हाथ जोड़कर नमस्कार, राजस्थान के गेंदबाज का संस्कार हो रहा वायरल

किसने विराट की बैटिंग पर डाला सबसे ज्यादा प्रभाव, कोहली ने खुद कर दिया खुलासा, बोले; उनकी बातें चौंका गईं थीं

‘गब्बर’ का रिश्ता कंफर्म, ‘लेडी लव’ ने किया स्पेशल पोस्ट, जानें कौन हैं धवन की गर्लफ्रेंड, कब और कहां मिले थे दोनों

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel