Akash Madhwal greets Rohit Sharma and Ritika Sajdeh: मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को जयपुर में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. यह मुंबई की लगातार छठी जीत रही, जिसके साथ ही टीम IPL 2025 की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई. इस मैच में मुंबई के ओपनरों ने शानदार बल्लेबाजी की और राजस्थान की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को खत्म कर दिया. मैच के बाद एक भावुक पल भी देखने को मिला जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी और पूर्व मुंबई इंडियंस सदस्य आकाश मधवाल की अपने पुराने कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात हुई.
यह मैच आकाश मधवाल के लिए खास रहा क्योंकि वे पहली बार अपनी पूर्व टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले. हालांकि, वे चार ओवर में 39 रन देकर विकेट नहीं ले पाए. लेकिन मैच के बाद एक भावुक दृश्य सामने आया जब मधवाल ने रोहित शर्मा से हाथ जोड़कर मुलाकात की. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि मधवाल, रोहित से बातचीत कर रहे थे, तभी रोहित ने उन्हें स्टैंड्स में बैठी अपनी पत्नी रितिका सजदेह की ओर इशारा किया, जिसे देख मधवाल ने दोबारा हाथ जोड़कर नमस्कार किया.
मधवाल ने मुंबई इंडियंस से ही रोहित शर्मा की कप्तानी में ही अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक आईपीएल का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. लखनऊ के खिलाफ 5 रन देकर 5 विकेट लेकर उन्होंने गजब का प्रदर्शन किया था. इस साल राजस्थान ने उन्हें 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. मधवाल के इस सम्मान और विनम्रता भरे रिएक्शन की सोशल मीडिया पर भी काफी तारीफ हो रही है. वहीं रोहित के अपने जूनियर के साथ संबंधों पर भी सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा हो रही है.
No one can earn this with money 🥺🤍
— 𝑲𝒓𝒊𝒔𝒉𝒏𝒂 (@SavageFlyy) May 1, 2025
Rohit Sharma | Akash Madhwal pic.twitter.com/4gRHYrJlDv pic.twitter.com/r28CI8UiUJ
आईपीएल में रोहित शर्मा अपने फॉर्म में वापसी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. राजस्थान के खिलाफ इस मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 217 रन बनाए, जिसमें रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 53 रन बनाए. उन्होंने रियान रिकलटन (38 गेंद 61 रन) के साथ 116 रन की साझेदारी की. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या अंत तक नाबाद रहे, दोनों ने 23-23 गेंदों में 48-48 रन बनाए, जिसकी बदौलत एमआई ने 217 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए.
वहीं हाल ही में इसी मैदान पर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 210 रन का पीछा करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम मात्र 16.1 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई. यह राजस्थान की 11 में से 8वीं हार थी. जबकि मुंबई ने लगातार छठवीं जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही वह पॉइंट्स टेबल में भी पहले स्थान पर पहुंच गई है. अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें सिर्फ एक और जीत की जरूरत है.
जसप्रीत बुमराह के खिलाफ है यह IPL नियम, मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल, बदलाव की रखी मांग

