19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित शर्मा और रितिका सजदेह से हाथ जोड़कर नमस्कार, राजस्थान के गेंदबाज का संस्कार हो रहा वायरल

Akash Madhwal greets Rohit Sharma and Ritika Sajdeh: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हराकर IPL 2025 में लगातार छठी जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया. मैच के बाद आकाश मधवाल ने अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से भावुक मुलाकात की. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मधवाल को रोहित और उनकी पत्नी रितिका सजदेह को हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए देखा गया.

Akash Madhwal greets Rohit Sharma and Ritika Sajdeh: मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को जयपुर में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. यह मुंबई की लगातार छठी जीत रही, जिसके साथ ही टीम IPL 2025 की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई. इस मैच में मुंबई के ओपनरों ने शानदार बल्लेबाजी की और राजस्थान की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को खत्म कर दिया. मैच के बाद एक भावुक पल भी देखने को मिला जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी और पूर्व मुंबई इंडियंस सदस्य आकाश मधवाल की अपने पुराने कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात हुई.

यह मैच आकाश मधवाल के लिए खास रहा क्योंकि वे पहली बार अपनी पूर्व टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले. हालांकि, वे चार ओवर में 39 रन देकर विकेट नहीं ले पाए. लेकिन मैच के बाद एक भावुक दृश्य सामने आया जब मधवाल ने रोहित शर्मा से हाथ जोड़कर मुलाकात की. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि मधवाल, रोहित से बातचीत कर रहे थे, तभी रोहित ने उन्हें स्टैंड्स में बैठी अपनी पत्नी रितिका सजदेह की ओर इशारा किया, जिसे देख मधवाल ने दोबारा हाथ जोड़कर नमस्कार किया.

मधवाल ने मुंबई इंडियंस से ही रोहित शर्मा की कप्तानी में ही अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक आईपीएल का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. लखनऊ के खिलाफ 5 रन देकर 5 विकेट लेकर उन्होंने गजब का प्रदर्शन किया था. इस साल राजस्थान ने उन्हें 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. मधवाल के इस सम्मान और विनम्रता भरे रिएक्शन की सोशल मीडिया पर भी काफी तारीफ हो रही है. वहीं रोहित के अपने जूनियर के साथ संबंधों पर भी सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा हो रही है. 

आईपीएल में रोहित शर्मा अपने फॉर्म में वापसी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. राजस्थान के खिलाफ इस मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 217 रन बनाए, जिसमें रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 53 रन बनाए. उन्होंने रियान रिकलटन (38 गेंद 61 रन) के साथ 116 रन की साझेदारी की. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या अंत तक नाबाद रहे, दोनों ने 23-23 गेंदों में 48-48 रन बनाए, जिसकी बदौलत एमआई ने 217 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए. 

वहीं हाल ही में इसी मैदान पर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 210 रन का पीछा करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम मात्र 16.1 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई. यह राजस्थान की 11 में से 8वीं हार थी. जबकि मुंबई ने लगातार छठवीं जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही वह पॉइंट्स टेबल में भी पहले स्थान पर पहुंच गई है. अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें सिर्फ एक और जीत की जरूरत है.

किसने विराट की बैटिंग पर डाला सबसे ज्यादा प्रभाव, कोहली ने खुद कर दिया खुलासा, बोले; उनकी बातें चौंका गईं थीं

‘गब्बर’ का रिश्ता कंफर्म, ‘लेडी लव’ ने किया स्पेशल पोस्ट, जानें कौन हैं धवन की गर्लफ्रेंड, कब और कहां मिले थे दोनों

जसप्रीत बुमराह के खिलाफ है यह IPL नियम, मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल, बदलाव की रखी मांग

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel