IPL 2025 Shubman Gill Fastest 5000 Runs in T20s: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में अपने टी20 करियर के 5000 रन पूरे कर लिए. शुभमन गिल ने इस मुकाबले में 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के जड़े और उनका स्ट्राइक रेट 175.47 रहा. शुभमन के साथ ही साई सुदर्शन ने भी शानदार शतक लगाया, दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारी की बदौलत गुजरात ने 200 रन के लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए 19 ओवर में ही हासिल कर लिया.
इस पारी के साथ ही दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन ने टी20 क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लिए. यह मुकाम हासिल करने वाले वह छठे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए. शुभमन ने कैरियर की 154 वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल (132 पारियां), केएल राहुल (143), शॉन मार्श (144), डेवोन कॉनवे (144), और बाबर आजम (145) ने हासिल किया है.
टी-20- में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल – 132 पारी
केएल राहुल – 143 पारी
शॉन मार्श – 144 पारी
डेवोन कॉनवे – 144 पारी
बाबर आजम – 145 पारी
शुभमन गिल – 154 पारी
सबसे तेज 5000 टी20 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज
वहीं भारत की ओर से सबसे तेज 5000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाजों की सूची में शुभमन दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. भारतीय बल्लेबाज़ों की सूची में केएल राहुल 143 पारियों के साथ सबसे आगे हैं, इसके बाद शुभमन गिल ने 154 पारियों में यह मुकाम हासिल किया. विराट कोहली ने 167 और सुरेश रैना ने 173 पारियों में 5,000 रन पूरे किए.
DC vs GT मैच में क्या हुआ?
वहीं इस मैच की बात करें, तो कप्तान शुभमन गिल और ओपनर साई सुदर्शन के बीच हुई 205 रनों की धमाकेदार साझेदारी ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ी आक्रमण को तहस-नहस कर दिया और गुजरात टाइटंस को 10 विकेट से बड़ी जीत दिलाई. इससे पहले केएल राहुल ने भी दिल्ली के लिए 112 रन की पारी खेली थी, लेकिन इस जोड़ी के सामने उनकी पारी निरर्थक साबित हुई. इस जीत के साथ गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई और आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया. गुजरात के 12 मैचों में 18 अंक हो गए हैं. वहीं, अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम 12 मैचों में 13 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर बनी हुई है.
शुभमन-साई सुदर्शन ने रचा इतिहास, IPL की सबसे बेस्ट जोड़ी, बनाए 6 ऐतिहासिक कीर्तिमान
IPL 2025 प्लेऑफ में GT, गदगद हुए शुभमन गिल, DC के खिलाफ जीत के बाद पूरी रणनीति का किया खुलासा
60 मैचों के बाद तीन टीमें प्लेऑफ में, चौथे के लिए MI, DC और LSG में लड़ाई, ऐसा है पूरा उलझा समीकरण