31.4 C
Ranchi
Advertisement

60 मैचों के बाद तीन टीमें प्लेऑफ में, चौथे के लिए MI, DC और LSG में लड़ाई, ऐसा है पूरा उलझा समीकरण

IPL 2025 Points Table after 60 Match Playoffs Scenario for 4th Spot: आईपीएल 2025 में 18 मई को हुए डबल हेडर के बाद गुजरात, बैंगलुरु और पंजाब ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. पंजाब ने राजस्थान को और गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हराकर 200 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया. अब चौथे प्लेऑफ स्थान के लिए मुंबई, दिल्ली और लखनऊ के बीच कड़ा मुकाबला जारी है.

IPL 2025 Points Table after 60 Match Playoffs Scenario for 4th Spot: आईपीएल 2025 में रविवार, 18 मई को डबल हेडर के बाद तीन टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. पहले मैच में पंजाब ने राजस्थान को 10 रन से शिकस्त दी, वहीं शाम के दूसरे मैच में गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया. गुजरात टाइटंस ने तो शानदार खेल दिखाते हुए दिल्ली कैपिटल्स के 200 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया. इन ने गुजरात के साथ रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु और पंजाब किंग्स को भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करवा दिया है. अब केवल चौथे स्थान के लिए तीन टीमों में संघर्ष होगा. आइए जानते हैं कि बाकी बचे तीन दावेदार कौन हैं और उनके लिए क्या समीकरण हैं. 

चौथे स्थान के लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की आपस में जंग होगी. फिलहाल मुंबई इंडियंस ने 12 मैचों में 7 जीत और 5 हार के साथ 14 अंक बनाए हैं, उनका नेट रन रेट 1.156 है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 12 मैचों में 6 जीत, 5 हार और 1 बेनतीजा मैच खेलकर 13 अंक हासिल किए हैं, उनका नेट रन रेट 0.260 है. जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के साथ 10 अंक बनाए हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट -0.469 है.

गुजरात टाइटंस ने RCB, PBKS को प्लेऑफ में पहुंचाया

पंजाब की जीत के बाद उनके 17 अंक हो गए और वे आरसीबी के साथ शीर्ष पर पहुंच गए. हालांकि, दोनों टीमों की प्लेऑफ में जगह गुजरात की जीत से पहले पक्की नहीं हुई थी. अगर दिल्ली यह मुकाबला जीतती, तो उनके 15 अंक हो जाते और गुजरात 16 पर ही रह जाते. ऐसे में गुजरात, दिल्ली और मुंबई तीनों के 17 या उससे अधिक अंक तक पहुंचने की संभावना थी, जिससे आरसीबी या पंजाब में से कोई एक बाहर हो सकता था अगर वे अपने बाकी दोनों मैच हार जाते.

अब गुजरात की जीत ने यह स्थिति साफ कर दी कि दिल्ली 12 मैचों में 13 अंकों पर ही रहेंगे. चूंकि उनका एक मैच मुंबई से है (जिनके 12 मैचों में 14 अंक हैं), तो अब दिल्ली और मुंबई में से कोई एक ही 17 अंक या उससे अधिक तक पहुंच सकता है. इस तरह आरसीबी और पंजाब की जगह प्लेऑफ में तय हो गई, भले ही वे अपने शेष दोनों मुकाबले हार जाएं.

60 मैचों के बाद IPL 2025 पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारबेनतीजाअंकनेट रन रेट
गुजरात टाइटंस (Q)12930180.795
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Q)12831170.482
पंजाब किंग्स (Q)12831170.389
मुंबई इंडियंस12750141.156
दिल्ली कैपिटल्स12651130.260
कोलकाता नाइट राइडर्स (E)13562120.193
लखनऊ सुपर जायंट्स1156010-0.469
सनराइजर्स हैदराबाद (E)113717-1.192
राजस्थान रॉयल्स (E)1331006-0.701
चेन्नई सुपर किंग्स (E)123906-0.992

तीनों टीमों के चौथे स्थान का समीकरण

मुंबई इंडियंस (MI)

बचे मुकाबले: 2 – बनाम दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स

बचे हुए तीन दावेदारों में मुंबई की स्थिति सबसे बेहतर है. दिल्ली अधिकतम 17 अंक तक जा सकते हैं और लखनऊ अधिकतम 16 तक. मुंबई अपने दोनों मैच जीतते हैं तो वे 18 अंक तक पहुंच जाएंगे और सीधे क्वालीफाई कर जाएंगे. MI का नेट रन रेट +1.156 है, जो टूर्नामेंट में सबसे अच्छा है, जबकि LSG का -0.469 है, जिससे NRR में आगे निकल पाना लगभग असंभव है. 

लेकिन अगर MI अपने दोनों में से एक मुकाबला हारते हैं, तो उन्हें अन्य परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा. अगला मैच दिल्ली के खिलाफ है. अगर वह हारते हैं, तो अंतिम मैच पंजाब के खिलाफ जीतना जरूरी होगा और उम्मीद करनी होगी कि DC भी अपना आखिरी मुकाबला हार जाए और लखनऊ तीनों मैच बहुत बड़े अंतर से न जीतें. Playoff Scenario for MI.

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

बचे मुकाबले: 2 – बनाम मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स

दिल्ली ने पिछले चार में से कोई मैच नहीं जीता है. प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें मुंबई के खिलाफ जीतना जरूरी है. अगर वे हारते हैं, तो MI 16 पर पहुंच जाएगा और दिल्ली 13 पर ही रह जाएगा, जिससे वे बाहर हो जाएंगे. अगर दिल्ली अपने दोनों मुकाबले जीत लेते हैं, तो वे 17 अंकों के साथ स्वतः क्वालीफाई कर लेंगे, चाहे अन्य टीमों का क्या भी हो.

लेकिन, अगर DC मुंबई को हराते हैं, तब भी पंजाब के खिलाफ अंतिम मुकाबले में हारने पर उन्हें उम्मीद करनी होगी कि MI भी अपना आखिरी मैच हार जाए और लखनऊ अपने तीनों मैच न जीतें. Playoff Scenario for DC.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

बचे मुकाबले: 3 – बनाम SRH, GT और RCB

LSG की क्वालीफाई करने की संभावना बेहद कम है. उन्हें अपने तीनों मुकाबले जीतने होंगे, क्योंकि 14 अंकों पर वे बाहर हो सकते हैं. अगर दिल्ली, MI को हराते हैं, तो LSG को उम्मीद करनी होगी कि दिल्ली अपना आखिरी मुकाबला हार जाए और मुंबई भी पंजाब से हार जाए.

लखनऊ MI से आगे निकल सकते हैं, अगर मुंबई PBKS को हराते हैं. लेकिन मुंबई और लखनऊ के बीच नेट रन रेट का फासला इतना बड़ा है कि उसे पाटना लगभग असंभव है. वहीं अगर मुंबई DC को हराते हैं, तो LSG को उम्मीद करनी होगी कि पंजाब MI को बड़े अंतर से हराए और LSG भी अपने तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतें. Playoff Scenario for LSG.

‘जिस तरह से…’, DC की हार के बाद निराश अक्षर पटेल, इन कारणों को ठहराया जिम्मेदार

भारत कर रहा था ऑपरेशन सिंदूर पीओके में थे मां-बाप, IPL 2025 खेलने वाले दिग्गज का डर भरा खुलासा

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के स्टार ने 10 किलो घटाया वजन, डाइट में किया बड़ा बदलाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel