23.1 C
Ranchi
Advertisement

IPL 2025 प्लेऑफ में GT, गदगद हुए शुभमन गिल, DC के खिलाफ जीत के बाद पूरी रणनीति का किया खुलासा

IPL 2025 DC vs GT, Shubman Gill Statement after Playoff Qualification: आईपीएल 2025 के 60वें मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराकर अपनी ताकत फिर साबित की. 199 रन के लक्ष्य को साईं सुदर्शन के शतक के दम पर टीम ने 19 ओवर में हासिल कर लिया. जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी, टीम की तैयारी और ब्रेक के दौरान रणनीति को लेकर खुशी जताई.

IPL 2025 DC vs GT, Shubman Gill Statement after Playoff Qualification: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का जलवा रहा है. उन्होंने सबसे ज्यादा खेले गए मैचों में जीत दर्ज की है. लीग के 18वें सीजन के 60वें मैच में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को जबरदस्त पटखनी दी. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए, लेकिन गुजरात ने बिना कोई विकेट खोए 19 ओवर में ही 10 विकेट से मैच जीत लिया. इसमें साईं सुदर्शन ने शानदार शतक लगाते हुए, इसमें अहम भूमिका निभाई. जीत के बाद कप्तान गिल काफी खुश नजर आए, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी, टीम की ताकत और आईपीएल में भारत पाक सैन्य तनाव के कारण आए ब्रेक के दौरान तैयारियों पर बात की. 

गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “बोर्ड पर क्वालिफाई हासिल करने में सक्षम होना बहुत अच्छा लगता है. हमारे लिए अभी भी दो महत्वपूर्ण खेल हैं, प्लेऑफ में गति प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण होगा. अद्भुत लगता है, मैंने इस बारे में कई बार बात की है, जब मैं बल्लेबाजी कर रहा होता हूं, तो मैं कप्तान के रूप में नहीं, बल्कि बल्लेबाज के रूप में खेलना और सोचना चाहता हूं. पिछला साल मेरे लिए सीखने वाला था क्योंकि मैं पहली बार कप्तान था, पिछले सीजन के अंत में मैंने यह सीखा.”

आईपीएल 2025 भारत पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के कारण रोक दिया गया था. 10 दिन के स्थगन के बाद यह दोबारा 17 मई से शुरू हुआ. जब शुभमन गिल से पूछा गया कि ब्रेक के दौरान उन्होंने क्या किया, तो उन्होंने कहा, “हम खेल में वापस आ गए थे, हम अभ्यास कर रहे थे. हमारा क्षेत्ररक्षण औसत से कम था, हमारे पास इस पर विचार करने और अपने क्षेत्ररक्षण पर काम करने का थोड़ा समय था. 

साईं सुदर्शन शानदार फॉर्म में हैं

वहीं गुजरात के लिए सबसे शानदार पारियां खेलने वाले सुदर्शन के बारे में गिल ने कहा, “वह इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में हैं, जिस तरह से वह शुरुआत को बदलने में सक्षम हैं. आप परिस्थितियों और स्थिति को देख रहे हैं, हम खेल को खत्म करने और इसे किसी और पर नहीं छोड़ने के बारे में बात करते हैं क्योंकि इस तरह के विकेट पर कुछ विकेट दबाव बना सकते हैं.” मैच के बारे में आगे बात करते हुए गिल ने कहा, “आधे रास्ते तक हमें लगा कि हमने 10-15 रन अतिरिक्त दे दिए, उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की, गेंद घूम रही थी.” उन्होंने आगे बताया कि आईपीएल स्थगित होने के समय वे बीमार हो गए थे, लेकिन ब्रेक मिलने से उन्हें आराम करने का मौका मिला. 

DC vs GT मैच का हाल

वहीं मैच की बात करें, तो सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन के शानदार शतक और कप्तान शुभमन गिल के साथ उनकी नाबाद दोहरी शतकीय साझेदारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर न सिर्फ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया, बल्कि आईपीएल 2025 प्लेऑफ में भी जगह पक्की कर ली. 

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल (112*) की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर 3 विकेट पर 199 रन बनाए, लेकिन जवाब में गुजरात की सलामी जोड़ी ने 205 रन की अटूट साझेदारी करते हुए 19 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. साई सुदर्शन ने 108* और शुभमन गिल ने 93* रन बनाए. इस जीत के साथ गुजरात के 12 मैचों में 18 अंक हो गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने भी 17-17 अंकों के साथ प्लेऑफ में प्रवेश किया है. वहीं, दिल्ली की टीम 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है और प्लेऑफ की राह उसके लिए अब मुश्किल हो गई है.

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत धीमी रही, लेकिन लोकेश राहुल ने संभलकर खेलते हुए तूफानी अंदाज में पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने अभिषेक पोरेल (30) और अक्षर पटेल (25) के साथ उपयोगी साझेदारियां करते हुए 65 गेंदों में 112 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे. दिल्ली की पारी में ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 10 गेंदों में 21 रन की तेज पारी खेली. टाइटंस के लिए अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने एक-एक विकेट लिया. हालांकि, गेंदबाजी में धार की कमी और फील्डिंग की चूक दिल्ली को भारी पड़ी, जिसका फायदा उठाते हुए गुजरात ने एकतरफा जीत दर्ज की.

60 मैचों के बाद तीन टीमें प्लेऑफ में, चौथे के लिए MI, DC और LSG में लड़ाई, ऐसा है पूरा उलझा समीकरण

‘जिस तरह से…’, DC की हार के बाद निराश अक्षर पटेल, इन कारणों को ठहराया जिम्मेदार

भारत कर रहा था ऑपरेशन सिंदूर पीओके में थे मां-बाप, IPL 2025 खेलने वाले दिग्गज का डर भरा खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel