21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धोनी की स्टंपिंग पर हैरान नहीं यह भारतीय दिग्गज, बोला- कोई भी कर सकता है ऐसा

IPL 2025: RCB ने 17 साल बाद चेपक में CSK को 50 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. हालांकि, CSK की हार के बावजूद धोनी ने 16 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाकर और तेज स्टंपिंग कर फैंस को रोमांचित किया. लेकिन भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक ने उनकी स्टंपिंग को साधारण बताया. MS Dhoni Stumping.

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 50 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यह जीत इसलिए खास थी क्योंकि 17 साल बाद चेपक स्टेडियम में RCB ने CSK को हराने में सफलता पाई. हालांकि, हार के बावजूद CSK फैंस को एमएस धोनी का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. धोनी ने विकेट के पीछे अपनी शानदार विकेटकीपिंग का नमूना पेश किया और 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाकर बल्ले से भी योगदान दिया. लेकिन धोनी (MS Dhoni) की बिजली की तेजी से की गई स्टंपिंग ने जबरदस्त माहौल बना दिया. हालांकि, पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस स्टंपिंग से ज्यादा प्रभावित नहीं हुए. CSK vs RCB

RCB की पारी के दौरान फिल सॉल्ट काफी तेजी से रन बनाना शुरू कर चुके थे. सीएसके विकेट से खाली थी. गेंदबाजों के हाथ कोई सफलता न मिलने के बाद धोनी ने अपना जलवा दिखाया. 5वें ओवर में धोनी ने 0.16 सेकेंड में बिजली सी तेजी दिखाते हुए नूर अहमद की गेंद पर फिल साल्ट को 32 रन पर स्टंप आउट कर दिया. लेकिन भारतीय क्रिकेट दिग्गज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) इससे आकर्षित नहीं हुए. उन्होंने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, “ऐसा नहीं है कि यह कोई असाधारण स्टंपिंग थी. कोई भी सामान्य विकेटकीपर इसे कर सकता था, क्योंकि साल्ट का पैर पहले से ही बाहर था और उन्होंने क्रीज में लौटने की कोशिश भी नहीं की.” Dhoni Stumping Phil Salt.

उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि धोनी और नूर अहमद के बीच क्या बातचीत हुई थी. क्या धोनी ने उन्हें बाहर गेंदबाजी करने के लिए कहा था, क्योंकि उन्हें लगा कि साल्ट आउट हो सकता है? अगर ऐसा था, तो यह अच्छी योजना थी. लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि धोनी इस उम्र में भी शानदार विकेटकीपिंग कर रहे हैं.” MS Dhoni Lightning Speed Stumping.

CSK की हार पर गायकवाड़ का बयान

पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने कप्तान रजत पाटीदार (32 गेंदों पर 51 रन) की बेहतरीन पारी की मदद से 20 ओवरों में 196/7 का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में CSK की टीम 146/8 तक ही पहुंच सकी और 50 रनों से मैच हार गई. मैच के बाद CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने हार की वजह फील्डिंग को बताया. उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे अब भी लगता है कि इस विकेट पर 170 रन का स्कोर ठीक था. बल्लेबाजी के लिए यह पिच बहुत अच्छी नहीं थी. फील्डिंग में खराब प्रदर्शन की वजह से हमें नुकसान हुआ.”

इस हार के बाद सीएसके पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है. जबकि आरसीबी अब पहले नंबर पर अब औऱ भी मजबूती से काबिज हो गया है. आरसीबी के लिए यह सीजन बड़ा शानदार दिख रहा है. उन्होंने पहले कोलकाता में केकेआर को उसके घर में हराया और अब चेन्नई को उसके गढ़ में. नए कप्तान के नेतृत्व में आरसीबी शायद अपना पहला खिताब जीते, उनके प्रशंसक तो यही उम्मीद करेंगे. खैर, सदर्न डर्बी में जब ये दोनों टीमें फिर एक बार 3 मई को बंगलुरु में भिड़ेंगी, तब तक परिस्थितियां काफी हद तक बदली हुई होंगी.  

जब RCB लगी जीतने, तब छाई विराट पर मस्ती, जडेजा को चिढ़ाते हुए लगे नाचने, देखें Video

CSK की हार में धोनी का कसूर कितना? भड़के दिग्गजों ने लगाई क्लास, कहा यह आदर्श…

टूट गया 24 साल पुराना रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की ये उपलब्धि

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel