IPL 2025 के आठवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसकों के लिए नतीजा निराशाजनक रहा. सीएसके 17 साल बाद इस मैदान पर आरसीबी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. लेकिन विराट कोहली ने मैदान पर अपनी मस्ती और ऊर्जा से माहौल हल्का कर दिया. चेपक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जब CSK रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिखर रही थी, तब कोहली अपनी चिर-परिचित शैली में दर्शकों का ध्यान खींचने में जुटे थे. विराट ने मैच के आखिरी लम्हों से थोड़ा पहले रवींद्र जडेजा के साथ हंसी मजाक करते हुए उन्हें चिढ़ाना शुरू कर दिया. Virat Kohli Teases Ravindra Jadeja.
CSK की पारी लड़खड़ा रही थी, आवश्यक रन रेट लगातार बढ़ता जा रहा था, और मैच उनके हाथ से फिसल चुका था. ऐसे में एक दिलचस्प लम्हा देखने को मिला, जिसने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया. विराट कोहली, अपनी चुटीली मिजाज के लिए मशहूर, रवींद्र जडेजा के पास पहुंचे और मजाकिया अंदाज में नाचने लगे, मानो उन्हें चिढ़ा रहे हों या खेल-खेल में उनका मनोबल बढ़ा रहे हों. जडेजा ने भी इसे मस्ती तौर पर लिया और हल्की मुस्कान के साथ इस पल का आनंद उठाया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ. Virat Dance on Ground.
हालांकि मैदान पर जब तक मैच चला विराट कोहली काफी आक्रामक रहे. जब कप्तान गायकवाड़ आउट हुए उस समय विराट काफी आक्रामक सेलीब्रेशन कर रहे थे. उन्होंने हेजलवुड के ऊपर छलांग लगाकर उनकी सराहना की. इसके बाद अपने आइकॉनिक हाथ भींचने वाले अंदाज में मुट्ठी दिखाई. लेकिन अपनी भारतीय टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ उनका अंदाज अलग ही रहता है. जडेजा के साथ उनका हंसी मजाक सोशल मीडिया पर वायरल ही है. एक और यूजर ने इसे गाने के बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ साझा किया. Virat Kohli and Ravindra Jadeja Funny Moments.
मैच की बात करें तो RCB ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा. रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि फिल साल्ट और टिम डेविड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को 196/7 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में CSK का शीर्ष क्रम पूरी तरह से चरमरा गया. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले आउट हो गए और टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई. हालांकि रचिन रवींद्र ने 31 गेंदों पर 41 रन बनाए और जडेजा ने 25 रनों का योगदान दिया, लेकिन जीत की उम्मीदें जल्द ही धुंधली पड़ गईं. अं
एमएस धोनी ने 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाकर दर्शकों का मनोरंजन जरूर किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अंतिम ओवर में उनके दो छक्के की बदौलत CSK की टीम 146/8 तक ही पहुंच सकी और मुकाबला 50 रनों से हार गई. अब दोनों टीमें अगले मुकाबले में भिड़ेंगी, जो 3 मई 2025 को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. CSK vs RCB
CSK की हार में धोनी का कसूर कितना? भड़के दिग्गजों ने लगाई क्लास, कहा यह आदर्श…
मैदान पर भिड़ंत, बाहर भाईचारा! मैच के बाद गले मिले धोनी और विराट, देखें Video