21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तानी मूल के कीवी खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास, क्रुणाल पांड्या का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका

PAK vs NZ Muhammad Abbas Record: न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज मोहम्मद अब्बास ने अपने वनडे डेब्यू मैच में इतिहास रच दिया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए सबसे तेज डेब्यू अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया. उनकी तूफानी पारी से न्यूजीलैंड ने 344/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया.

PAK vs NZ Muhammad Abbas Record: नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज मोहम्मद अब्बास ने डेब्यू मैच में ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया. 21 वर्षीय अब्बास ने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए वनडे डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया. पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू कर रहे मोहम्मद अब्बास ने पारी के अंतिम ओवरों में तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे. उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 344/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया.

मोहम्मद अब्बास ने डेब्यू मैच में ही सबसे तेज अर्धशतक जड़ते हुए क्रुणाल पांड्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. क्रुणाल ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 26 गेंद में फिफ्टी जड़ी थी. अब उस पर अब्बास का कब्जा हो गया है. उन्होंने केवल 24 गेंद पर ही 50 रन पूरे किए.  तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ऐलिक एथानाजे हैं, जिन्होंने भी 26 गेंद पर ही पचास रन बनाए थे. अगर पाकिस्तानी बल्लेबाज की बात करें तो उनकी ओर से यह रिकॉर्ड नासिर जमशेद के नाम है, जिन्होंने 2008 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 40 गेंदों में पचास रन बनाए थे. Fastest Fifty in Debut Match.

वनडे डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक

खिलाड़ीटीमगेंदेंबनामसाल
मोहम्मद अब्बासन्यूजीलैंड24पाकिस्तान2025
क्रुणाल पांड्याभारत26इंग्लैंड2021
ऐलिक एथानाजेवेस्टइंडीज26यूएई2023
ईशान किशनभारत33श्रीलंका2021
जॉन मॉरिसइंग्लैंड35न्यूजीलैंड1991

मोहम्मद अब्बास पाकिस्तान के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अजहर अब्बास के बेटे हैं. अजहर अब्बास 2003-04 में पाकिस्तान का घरेलू सर्किट खेलने के बाद न्यूजीलैंड का रुख कर लिया था. जहां उन्होंने कुछ समय क्रिकेट खेलने में बिताया, उसके बाद कोचिंग पर अपना फोकस कर लिया. अब लाहौर में जन्में उनके बेटे ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए पदार्पण किया है और अपने पहले ही मैच में धमाकेदार पारी खेली है.

न्यूजीलैंड पारी का हाल

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर विल यंग सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. डेब्यूटेंट आकिफ जावेद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए निक केली (15) और हेनरी निकोल्स (11) को भी जल्दी पवेलियन भेज दिया. 12.4 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 50/3 था और टीम मुश्किल में नजर आ रही थी.इसके बाद मार्क चैपमैन और डेरिल मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला. 

दोनों ने 199 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की, जिससे न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत हो गई. चैपमैन ने 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 132 रन (111 गेंद) की शानदार पारी खेली, जबकि मिचेल ने 74 गेंदों में तेजतर्रार शतक जड़ा. इरफान खान ने मिचेल (76) को आउट कर इस बड़ी साझेदारी को तोड़ा. चैपमैन की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने 300 का आंकड़ा पार किया, लेकिन वह 43.3 ओवर में 280 के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद अब्बास ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर 344 रन तक पहुंचाया.  पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में इरफान खान ने तीन विकेट लिए, जबकि हारिस रऊफ और आकिफ जावेद ने दो-दो विकेट चटकाए. नसीम शाह और मोहम्मद अली ने एक-एक विकेट लिया.

CSK की हार में धोनी का कसूर कितना? भड़के दिग्गजों ने लगाई क्लास, कहा यह आदर्श…

पाकिस्तान के खिलाफ मार्क चैपमैन का तूफान, ऐतिहासिक शतक के साथ हासिल किए तीन कीर्तिमान

टूट गया 24 साल पुराना रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की ये उपलब्धि

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel