22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान के खिलाफ मार्क चैपमैन का तूफान, ऐतिहासिक शतक के साथ हासिल किए तीन कीर्तिमान

PAK vs NZ Mark Chapman Record: नेपियर में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत के बाद मार्क चैपमैन ने शानदार शतक जड़ते हुए टीम को संभाला. उन्होंने 132 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर पाकिस्तान के खिलाफ तीन रिकॉर्ड बनाया. चैपमैन की इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने मजबूत स्कोर खड़ा किया. Mark Chapman Century Record.

PAK vs NZ, Mark Chapman Record: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नेपियर के मैकलीन पार्क में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उसका फैसला एक समय पर सही साबित होता हुआ दिखा, जब 50 रन पर ही तीन विकेट गिर गए, लेकिन उसके बाद कीवी बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने अपनी धमाकेदार पारी से इतिहास रच दिया. अपना तीसरा और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने पहला शतक जड़ते हुए, उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम पर कर लिया. उनके नाम पर अब पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड अब उनके नाम दर्ज हो गया है.

चैपमैन का शतक और रिकॉर्डतोड़ पारी

मुश्किल परिस्थितियों में मार्क चैपमैन ने शानदार बल्लेबाजी की और 111 गेंदों में 132 रन ठोक डाले. उनकी इस पारी में 13 चौके और 6 छक्के शामिल थे. इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने रॉस टेलर (131) का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया*, जो अब तक पाकिस्तान के खिलाफ किसी न्यूजीलैंड बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर था. टेलर ने पाकिस्तान के खिलाफ 2011 में श्रीलंका में 131 रन की अविजित पारी खेली थी. अब पाक के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड चैपमैन के नाम पर दर्ज हो गया है. अपनी 132 रन की पारी में चैपमैन ने 88 रन सिर्फ चौकों और छक्कों से बनाए. यह भी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में किसी न्यूजीलैंड बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा आंकड़ा है. Mark Chapman Century Record.

चैपमैन की अनूठी उपलब्धि

मार्क चैपमैन उन गिने-चुने खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने दो अलग-अलग देशों के लिए वनडे शतक जड़ा है. उनका जन्म हांगकांग में हुआ था, और 2015 में उन्होंने हांगकांग के लिए खेलते हुए अपने डेब्यू वनडे में ही शतक ठोक दिया था. बाद में 2018 में न्यूजीलैंड की ओर से डेब्यू करने के बाद वह दो देशों के लिए शतक लगाने वाले दुनिया के 10वें क्रिकेटर बने.

चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी

जब न्यूजीलैंड की पारी संकट में थी, तब डेरिल मिचेल और मार्क चैपमैन ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 244 रन की साझेदारी कर डाली. यह भी एक रिकॉर्ड बन गया है. वनडे क्रिकेट में चौथे विकेट के लिए न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई. मिचेल ने 84 गेंदों में 76 रन बनाए और अंत में इस मैच में डेब्यू कर रहे मोहम्मद अब्बास ने 52 रन बनाकर न्यूजीलैंड को 344/9 तक पहुंचाया. वहीं पाकिस्तान की ओर से इरफान खान ने 3 विकेट झटके तो हारिस रऊफ और आकिफ जावेद ने 2-2 विकेट लिए. 

टूट गया 24 साल पुराना रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की ये उपलब्धि

मैदान पर भिड़ंत, बाहर भाईचारा! मैच के बाद गले मिले धोनी और विराट, देखें Video

इंग्लैंड क्रिकेट में बड़ी समस्या, जो रूट ने भी दिया धोखा, जो जिम्मेदारी कभी नहीं निभाई, उससे कर लिया किनारा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel