IPL 2025 DC vs PBKS Shreyas Iyer Statement: पंजाब किंग्स (PBKS) को जयपुर में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी दिल्ली ने 207 रन का लक्ष्य 19.3 ओवर में हासिल कर लिया. पंजाब के लिए प्लेऑफ की टॉप 2 पोजीशन दांव पर लगी थी, लेकिन इसमें उसे शिकस्त झेलनी पड़ी. इस हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने माना कि टीम ने बोर्ड पर मजबूत स्कोर जरूर खड़ा किया, लेकिन गेंदबाजी में योजना के अनुसार अमल नहीं कर सके.
मैच के बाद अय्यर ने कहा, “207 इस पिच पर शानदार स्कोर था. पिच पर बाउंस में उतार-चढ़ाव था और गेंद एक ही गति से नहीं आ रही थी. हम गेंदबाजी में उतने अनुशासित नहीं थे.” पिच की स्थितियों को सही ढंग से परखने के बावजूद अय्यर का मानना है कि उनके गेंदबाज मूल योजना से भटक गए. उन्होंने आगे कहा, “हमने पिच को देखते हुए स्टंप्स पर हार्ड लेंथ डालने का फैसला किया था, लेकिन हमने विकेट लेने के चक्कर में जरूरत से ज्यादा बाउंसर फेंक डाले.” अय्यर ने यह भी माना कि यह आक्रामक रणनीति उस सतह पर उलटी पड़ गई जहां अधिक नियंत्रण की आवश्यकता थी.
पंजाब पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुका है, लेकिन अब टॉप-2 में जगह बनाना उनके लिए संभव नहीं रह गया है. अब पंजाब को सिर्फ जीत ही नहीं, बल्कि अन्य मुकाबलों में अनुकूल नतीजों की भी दरकार होगी. अय्यर ने आगे कहा, “इस टूर्नामेंट में हर टीम बराबरी पर है, इसलिए आपको सकारात्मक और शांत रहना होता है. आप अगले दिन एक नई मानसिकता के साथ आते हैं. आपको वर्तमान से चिपके रहना होगा. हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाना होगा. हम मजबूत योजनाओं के साथ वापसी करेंगे.” मैच के दौरान अय्यर की उंगली में भी चोट लग गई थी, उन्होंने इस पर अपडेट देते हुए कहा, यह अगले गेम के लिए ठीक होनी चाहिए. अब पंजाब की कोशिश होगी कि लीग स्टेज का समापन अच्छी जीत के साथ करे और प्लेऑफ में दूसरा मौका दिलाने वाली टॉप-2 पोजीशन हासिल करने की उम्मीद बनाए रखे.
𝐌𝐚𝐭𝐜𝐡. 𝐅𝐢𝐧𝐢𝐬𝐡𝐞𝐝. 💥pic.twitter.com/ZJ0wbAU1BJ
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 24, 2025
DC vs PBKS मैच का हाल
इस मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने आठ विकेट पर 206 रन बनाए. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 गेंदों में 53 रन की तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि मार्कस स्टोइनिस ने सिर्फ 16 गेंदों में नाबाद 44 रन ठोके, जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल थे. जोश इंगलिस (24), प्रभसिमरन सिंह (35) और शशांक सिंह (12) ने भी छोटे लेकिन उपयोगी योगदान दिए. दिल्ली के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने दो विकेट लिए, जबकि विपराज निगम और कुलदीप यादव ने किफायती गेंदबाजी की.
207 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में यह स्कोर हासिल कर मैच छह विकेट से जीत लिया. युवा समीर रिज़वी ने धमाकेदार अंदाज में नाबाद 58 रन (25 गेंद, 5 छक्के, 3 चौके) बनाकर जीत की नींव रखी. करूण नायर ने भी 27 गेंदों में 44 रन बनाए, जबकि केएल राहुल (35) और फाफ डु प्लेसी (23) ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई. दिल्ली ने लक्ष्य का पीछा आक्रामक और संयमित अंदाज में किया और टूर्नामेंट से विजयी विदाई ली.
ENG vs ZIM: जिम्बाब्वे को पारी से हराकर आंखें दिखा रहा इंग्लैंड, अब भारतीय शेर निकालेंगे हेकड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ ही करुण नायर ने जड़ा है तिहरा शतक, 8 साल बाद फिर दोहरा पाएंगे इतिहास
IPL के 13 मैच में 600+ रन, इनाम में टीम इंडिया का टिकट, साई सुदर्शन का पूरा हुआ सपना