30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड के खिलाफ ही करुण नायर ने जड़ा है तिहरा शतक, 8 साल बाद फिर दोहरा पाएंगे इतिहास

India Squad for England Test: 33 साल के सीनियर बल्लेबाज करुण नायर को बीसीसीआई ने 8 साल बाद एक और मौका दिया है. चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड टेस्ट दौरे के लिए करुण का सेलेक्शन सीनियर भारतीय टीम के लिए किया है. नायर इस मौके को भुनाने के लिए बेकरार होंगे, क्योंकि उन्होंने इसी टीम के खिलाफ तिहरा शतक भी जड़ा है.

India Squad for England Test: भारत के अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) भारतीय टेस्ट में जगह पाकर गदगद हैं. 8 साल के बाद इस 33 साल के बल्लेबाज को बीसीसीआई (BCCI) ने एक और मौका दिया है. घरेलू सर्किट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए इन्होंने विदर्भ को रणजी ट्रॉफी 2024-25 में चैंपियन बना दिया. इस सीजन में उन्होंने शतकों का अंबार लगा दिया. उनके इस प्रदर्शन ने बीसीसीआई चयनकर्ताओं को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने नायर को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज दौरे पर भेजने का फैसला किया. यह मौका विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट की वजह से बना. नायर के नाम इंग्लैंड में तगड़ा रिकॉर्ड है. इसी टीम के खिलाफ उन्होंने तिहरा शतक जड़ा है. नायर के पास इतिहास दोहराने का एक शानदार मौका है. Karun Nair has scored triple century against England can repeat history again after 8 years

8 साल बाद मिला करुण नायर को मौका

10 दिसंबर 2022 को, करुण नायर ने अपने सोशल मीडिया पर दुखी मन से लिखा था, ‘डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो.’ 24 मई 2025 को, क्रिकेट ने जवाब दिया, ‘डियर करुण, तुम्हें एक और मौका मिलेगा.’ 33 साल के करुण को अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम में चुने जाने के साथ अपने करियर को फिर से शुरू करने का मौका मिला. यह एक असाधारण वापसी की कहानी है, जिसमें धैर्य, मेहनत और घरेलू क्रिकेट की अनदेखी दुनिया में लगातार कोशिशों का जज्बा दिखता है. करुण नायर वीवीएस लक्ष्मण के बाद एक मात्र ऐसे भारतीय हैं जो इतने लंबे ब्रेक के बाद टीम में शामिल किए गए हैं.

काउंटी में खेलकर सुधारा फॉर्म

जहां सभी उम्मीदें खत्म हो जाती हैं, वहां नायर ने अपने खेल को बेहतर करने के लिए कई रास्ते आजमाए. इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलना उनका एक समझदारी भरा कदम था. 2023 में, नायर ने नॉर्थम्पटनशायर के लिए तीन मैचों में 83 की औसत से 249 रन बनाए, जिसमें चैंपियन सरे के खिलाफ एक शतक भी शामिल था. 2024 में, उन्होंने सात मैचों में 49 की औसत से 487 रन बनाए, जिसमें ग्लैमॉर्गन के खिलाफ एक शतक था. ये आंकड़े राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए काफी नहीं थे, लेकिन इनसे उनका आत्मविश्वास बढ़ा.

रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल

करुण ने पिछले साल PTI को बताया था, ‘भारतीय बल्लेबाजों के लिए इंग्लैंड में रन बनाना मुश्किल है, क्योंकि वहां गेंद बहुत स्विंग करती है. मैंने अपने बल्लेबाजी के बारे में बहुत कुछ सीखा, रन बनाने के नए तरीके ढूंढे और खुद पर भरोसा करना सीखा.’ करुण का करियर में नया मोड़ उस समय आया, जब वह रणजी में कर्नाटक के बदले विदर्भ से खेलने लगे. विदर्भ को अपनी बल्लेबाजी में एक अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत थी, और उन्होंने करुण का स्वागत किया. करुण ने निराश नहीं किया और 10 मैचों में 690 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे.
2024-25 सीजन में करुण ने और बेहतर प्रदर्शन किया. उन्होंने नौ मैचों में 54 की औसत से 863 रन बनाए, जिसमें चार शतक थे. इसके अलावा, विजय हजारे ट्रॉफी में सात मैचों में 779 रन बनाए, जिसमें पांच शतक थे और उनकी औसत 389.50 थी.

वीवीएस लक्ष्मण से हो रही है तुलना

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में करुण की वापसी की तुलना वीवीएस लक्ष्मण की 1999 की वापसी से की जा सकती है. लक्ष्मण ने उस समय रणजी ट्रॉफी में नौ मैचों में 108.8 की औसत से 1415 रन बनाए थे, जिसमें नौ शतक थे. इसके बाद लक्ष्मण का करियर एक दशक तक शानदार रहा. करुण अब उसी मोड़ पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें उस टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा, जिसके खिलाफ उन्होंने तिहरा शतक बनाया था. क्या करुण फिर से वैसी ऊंचाइयां छू पाएंगे? अब शायद कोई यह नहीं कहेगा कि वह ऐसा नहीं कर सकते.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, साई सुदर्शन, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें…

8 साल बाद करुण नायर की किस्मत ने ली करवट, BCCI ने फिर से दिया मौका

तो इस वजह से सरफराज हुए बाहर, अगरकर ने बताया क्यों करुण नायर पर है ज्यादा भरोसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel