33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024: रवींद्र जडेजा ने हवा में एक हाथ से पकड़ा केएल राहुल का कैच, रवि शास्त्री हुए हैरान, Video

IPL 2024: शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने हवा में उड़कर एक शानदार कैच पकड़ा. वह कैच लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का था.

IPL 2024: शुक्रवार को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में दर्शकों को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने का मौका मिला. चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में रोमांच इतना था कि दर्शकों का फुल पैसा वसूल हुआ होगा. एमएस धोनी के फैंस को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली, धोनी ने केवल 9 गेंद पर 28 रन बना डाले. सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने मैच के दौरान शायद ‘सीजन का सर्वश्रेष्ठ’ कैच लपका. उन्होंने हवा में उड़ते हुए एक हाथ से केएल राहुल का शानदार कैच पकड़ा.

IPL 2024: 18वें ओवर में घटी घटना

प्वाइंट पर तैनात रविंद्र जडेजा ने अपने शानदार प्रयास से लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को शायद शतक से वंचित कर दिया. यह घटना एलएसजी की पारी में 18वें ओवर की पहली गेंद पर घटी. मथीशा पथिराना ने राहुल को कमर तक की ऊंचाई वाली गेंद फेंकी. जिन्होंने शानदार ढंग से गेंद को प्वाइंट से थोड़ी दूर कट कर दिया. गेंद निश्चित रूप से सीमारेखा के पार जाने वाली थी, लेकिन बीच में जडेजा आ गए. जडेजा ने बाईं ओर छलांग लगाकर उसे एक हाथ से लपक लिया.

IPL 2024: टिम डेविड और पोलार्ड ने मैदान के बाहर से सूर्या को उकसाया, BCCI ने लगाया जुर्माना

IPL 2024: धोनी से टॉप ऑर्डर की बैटिंग क्यों नहीं कराते स्टीफन फ्लेमिंग, जानें असली सच्चाई

IPL 2024: हार पर हार… हार पर हार! क्या रविवार को KKR के हाथों पर फिर हारेगी RCB?

IPL 2024: रवि शास्त्री ने की जमकर तारीफ

इस घटना के समय टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे. उन्होंने जडेजा के प्रयास को आईपीएल 2024 का सर्वश्रेष्ठ कैच करार दिया. शास्त्री ने कहा कि क्या कैच है. क्या यह आईपीएल का कैच है. वाह, वह गोली की तरह उड़ रहा था. सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को भी उस कैच पर विश्वास नहीं हुआ और उनका मुंह खुला का खुला रह गयाा. बाद में उनके चेहरे पर एक अजीब सी मुस्कान देखी गई.

IPL 2024: मैच में जडेजा ने पचासा भी जड़ा

शुक्रवार का दिल जडेजा का दिन था. बल्लेबाजी में भी उन्होंने अपना कमाल दिखाया. वह एक बार फिर सीएसके के लिए संकटमोचक बने. सीएसके के टॉप तीन खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए और तब जडेजा ने बल्ले से मैदान संभाला. उन्होंने 40 गेंदों में नाबाद 57 रनों की पारी खेली. हालांकि वह टीम को हार से नहीं बचा सके. आखिरी ओवरों में एमएस धोनी ने भी बल्ले से आग उगला. उन्होंने तो 9 गेंद पर 28 रन बना डाले. धोनी भी नाबाद रहे.

IPL 2024: 8 विकेट से जीता लखनऊ

सीएसके लखनऊ के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए एकाना स्टेडियम में 176/6 का स्कोर पोस्ट किया. हालांकि, लखनऊ के लिए कभी भी यह एक कठिन लक्ष्य नहीं लगा. क्योंकि सलामी बल्लेबाजों क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने शानदार 134 रन की साझेदारी की. डिकॉक 15वें ओवर में आउट हुए और उन्होंने 43 गेंदों में 54 रन बनाए. राहुल के बल्ले से 53 गेंद पर 82 रन निकले. अगर जडेजा ने उनका कैच नहीं पकड़ा होता तो शायद वह शतक लगा चुके होते. राहुल ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. लखनऊ ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीता.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें