IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफ के सबसे धमाकेदार मुकाबले में भारत ने अपने चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर धमाकेदार प्रदर्शन किया. भारत ने विराट कोहली के शतक की बदौलत पाकिस्तान को 6 विकेट से परास्त कर अपना सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद अपनी टीम के प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने कहा कि टीम की गेंदबाजी इकाई ने बेहतरीन प्रयास किया, जिससे पाकिस्तान को एक नियंत्रित स्कोर पर रोका जा सका. पाकिस्तान को 241 रन पर रोककर भारत ने 244 रन बनाकर मैच जीता.
गेंदबाजी इकाई का शानदार प्रदर्शन
रोहित ने कहा, “जिस तरह से हमने शुरुआत की, वह शानदार थी. हमारी गेंदबाजी इकाई ने शानदार प्रयास किया और उन्हें इस तरह के स्कोर पर रोकना एक बड़ी उपलब्धि थी. हम जानते थे कि रोशनी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान होगा, लेकिन पिच धीमी भी हो जाती है.” उन्होंने तेज गेंदबाजों और स्पिनरों की तारीफ करते हुए कहा, “हमारे तीनों स्पिनरों अक्षर, कुलदीप और जडेजा के अनुभव ने खेल को हमारे पक्ष में मोड़ा. हार्दिक, हर्षित और शमी ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की. पूरी गेंदबाजी इकाई ने शानदार प्रदर्शन किया और पिच की परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी की.”
मध्यक्रम की अहम भूमिका
रोहित ने बल्लेबाजी रणनीति पर कहा, “हम अपने बल्लेबाजी क्रम में मौजूद अनुभव का उपयोग करके रन बनाना चाहते थे. इसका श्रेय मध्यक्रम के खिलाड़ियों अक्षर, कुलदीप और जडेजा को जाता है, जिन्होंने इस प्रारूप में काफी क्रिकेट खेला है और जानते हैं कि उनसे क्या अपेक्षित है.” उन्होंने आगे कहा, “रिजवान और शकील ने पाकिस्तान के लिए अच्छी साझेदारी की थी, लेकिन हमारे लिए जरूरी था कि हम खेल को अपने हाथ से जाने न दें. हमारा लक्ष्य था कि हम जितना संभव हो, उतना समय क्रीज पर टिके रहें और अपनी रणनीति पर कायम रहें.”
गेंदबाजों के रोल को समझाने पर जोर
रोहित ने कहा कि कभी-कभी टीम के पास छह गेंदबाज होते हैं, जिससे कुछ गेंदबाजों को पूरे 10 ओवर करने का मौका नहीं मिलता. उन्होंने कहा, “यह महत्वपूर्ण होता है कि हम यह समझें कि उस दिन क्या सबसे अच्छा काम कर रहा है और उन्हीं खिलाड़ियों से अधिकतम प्रदर्शन निकलवाने की कोशिश करें. आज अक्षर और कुलदीप ने अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि पिछले मैच में जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी.”
विराट कोहली के प्रदर्शन की तारीफ
विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा, “उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करना पसंद है. वह टीम के लिए खेलना चाहते हैं और मैदान पर वही करना चाहते हैं, जो वह सबसे अच्छा करते हैं. आज भी उन्होंने ऐसा ही किया. ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ी उनके प्रदर्शन से बिल्कुल भी हैरान नहीं थे, क्योंकि हम वर्षों से ऐसा देखते आ रहे हैं.” विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला शतक लगाया. वे दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप, विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाया हो. विराट ने 111 गेंद पर 7 चौके की मदद से 100 रन की पारी खेली. लंबे समय बाद विराट का बल्ला बड़े मैचों में जमकर बोला.
फिटनेस अपडेट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज किया जो पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले के दौरान बीच में उनके मैदान से बाहर जाने के कारण पैदा हुई थी. रोहित फील्डिंग करते समय परेशानी में नजर आये थे और लग रहा था कि हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है. पाकिस्तान की पारी के दौरान कुछ समय के लिये मैदान से बाहर जाने वाले रोहित ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान पूछे जाने पर कहा कि वह ठीक हैं. 37 वर्षीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारत की छह विकेट से जीत के बाद कहा, ‘‘हैमस्ट्रिंग अभी ठीक है.’’
भाषा के इनपुट के साथ.
यह भी पढ़ें:
भारत ने तबाह किया हमारा सपना, हार के बाद मोहम्मद रिजवान ने इन कारणों पर फोड़ा ठीकरा
शतक छोड़िए, पाकिस्तान के खिलाफ विराट का यह रिकॉर्ड भी अजूबा, क्रिकेट इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ
रोहित के जाल में फंसे बाबर आजम, हार्दिक ने की लहराती गेंद पर ललचाए और हो गया काम तमाम, Video