IND vs PAK Champions Trophy 2025: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की उम्मीदें बाबर आजम पर थीं. ओपनिंग करने उतरे बाबर ने 5 चौके लगाकर टीम इंडिया को टेंशन देना शुरू कर दिया था. उन्होंने साथी ओपनर इमाम उल हक के साथ 8.1 ओवर में 41 रनों की साझेदारी कर भारत के लिए शुरुआती चुनौती खड़ी कर दी. लेकिन 9वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने मैच का पहला बड़ा विकेट निकालकर भारत को वापसी दिलाई. भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को जीत की सख्त जरूरत थी. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए पाकिस्तान को इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी, और इसी कारण टीम को अपने स्टार बल्लेबाज बाबर आजम से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उनकी पारी फेल रही.
दुबई में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पारी की शुरुआत में ही भारतीय गेंदबाजों ने कुछ अतिरिक्त रन दे दिए, जिससे पाकिस्तान को थोड़ी राहत मिली. मोहम्मद शमी के पहले ओवर में पांच वाइड गेंदों के कारण पाकिस्तानी ओपनरों, बाबर आज़म और इमाम-उल-हक का आत्मविश्वास बढ़ा और उन्होंने तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए.
कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के दौरान फील्ड सेटिंग में बदलाव किया और कवर क्षेत्र को थोड़ा ऊपर ले आए, जिससे बाबर आजम पर अतिरिक्त दबाव बन गया. इससे पहले बाबर ने इसी दिशा में एक खूबसूरत चौका जमाया था. हार्दिक पंड्या ने अपनी विविधता का इस्तेमाल करते हुए रफ्तार में बदलाव किया, जिससे बाबर चकमा खा गए. उनकी हल्की बढ़त विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों में जा समाई, जिन्होंने दाईं ओर डाइव लगाकर कैच करने में कोई गलती नहीं की. इस तरह बाबर आजम 26 गेंदों में 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिसमें उन्होंने 5 चौके लगाए थे. बाबर आजम को आउट करने के बाद हार्दिक पांड्या उनको बाय बाय करते भी दिखे.
पाकिस्तान को पहला झटका 41 रन के स्कोर पर लगा. बाबर ने 26 गेंदों पर 88.46 की स्ट्राइक रेट से 23 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल थे. हालांकि, वह इस अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. इससे पहले बाबर जब बैटिंग करने उतरे तो विराट ने उनका हौसला बढ़ाते हुए टैप किया. लेकिन एकबार फिर बाबर विफल रहे. उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी.
इस मैच का दबाव पाकिस्तान पर दिख भी रहा है. 48 रन पर ही इमाम का विकेट भी उसने गंवा दिया. दो विकेट गिरने के बाद प्रेशर की वजह से पाकिस्तान को अगले 50 रन बनाने में 15 ओवर लगे. आखिरकार 26 वें ओवर में रनों का शतक पूरा हुआ. हालांकि इस दौरान उसने कोई विकेट नहीं गंवाया.
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, यह मानते हुए कि विकेट अच्छी स्थिति में है और उनकी टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है. पाकिस्तान ने अपनी अंतिम एकादश में एक बदलाव किया, जहां चोटिल फखर ज़मान की जगह इमाम-उल-हक को मौका दिया गया. दूसरी ओर, भारत ने अपनी विजयी टीम में कोई बदलाव नहीं किया. पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है, क्योंकि उसे अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
ये क्या कर रहे मोहम्मद रिजवान, क्या जादू टोना से जीतेंगे मैच? लाइव मैच के दौरान हुए रिकॉर्ड
Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले भारत के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड