IND vs PAK: रविवार को दुबई में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ करारी हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि उनकी टीम की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है. मेजबान पाकिस्तान को 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जो टूर्नामेंट में उनकी दूसरी हार थी. इस हार के साथ ही सेमीफाइनल की दौड़ से पाकिस्तान लगभग बाहर हो गया. पाकिस्तान का भविष्य अब सोमवार को रावलपिंडी में खेले जाने वाले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के मुकाबले पर निर्भर करेगा.
रिजवान से जब पूछा गया कि क्या उनकी टीम का सफर समाप्त हो गया है, तो उन्होंने साफ कहा, “हां, मैं कहूंगा कि यह खत्म हो गया है, यही सच्चाई है.” उन्होंने आगे कहा, “अब अगला मैच… बांग्लादेश न्यूजीलैंड के साथ क्या करता है, न्यूजीलैंड भारत के साथ क्या करता है – हमारी चैंपियंस ट्रॉफी इन सब पर निर्भर करती है. लेकिन मैं बतौर कप्तान यह पसंद नहीं करता.” पाकिस्तान भारत से हारने से पहले चैंपियंस ट्रॉफी का ओपनिंग मैच भी न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से गंवा चुका है. मोहम्मद रिजवान ने कहा, “अगर यह हमारे हाथ में होता तो अलग बात थी. हम न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ अपनी हार को स्वीकार करते हैं, लेकिन दूसरों के नतीजों पर निर्भर रहना नहीं चाहते.”
हमने गलत शॉट खेले और हमारे विकेट गिरते गए
यह लगभग 30 वर्षों के बाद पाकिस्तान में आयोजित हो रहा पहला आईसीसी टूर्नामेंट है. इससे पहले पाकिस्तान ने 1996 वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर की थी. हालांकि, भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया और अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल रहा है.
इस अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन 241 रन पर ऑलआउट हो गया. स्लो विकेट पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था, लेकिन सऊद शकील (62) और मोहम्मद रिजवान (46) के बीच 104 रनों की साझेदारी ने टीम को संभालने की कोशिश की. मिडिल ऑर्डर में खुशदिल शाह (38) ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन पाकिस्तान बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा. रिजवान ने माना, “हमारा मिडिल ऑर्डर पहले भी अच्छा खेल चुका है, अगर हम 270-280 बना पाते तो यह पिच के हिसाब से अच्छा स्कोर होता. मैंने साझेदारी बनाने की कोशिश की और समय भी लिया, लेकिन हमने गलत शॉट खेले और हमारे विकेट गिरते गए.”
हम इस हार से निराश हैं- मोहम्मद रिजवान
भारत ने विराट कोहली के नाबाद 100 रनों की बदौलत यह मुकाबला 45 गेंद शेष रहते आसानी से जीत लिया. पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद ने 10 ओवर में 1/28 का बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन बाकी गेंदबाज महंगे साबित हुए. रिजवान ने स्वीकार करते हुए कहा, “हम इस हार से निराश हैं क्योंकि हार हमेशा मुश्किल होती है, कई सवाल खड़े करती है. अबरार अहमद की गेंदबाजी हमारे लिए सकारात्मक रही, लेकिन हमने तीनों विभागों में गलतियां कीं.”
हम वही गलतियां बार-बार कर रहे हैं
रिज़वान ने यह भी कहा कि टीम वही गलतियां दोहरा रही है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी हुई थीं.
“सच कहूं तो, हमने वही गलतियां की हैं जो पिछले तीन-चार मैचों से कर रहे हैं. हम इन पर काम कर रहे हैं, लेकिन हम इंसान हैं और गलतियां हो रही हैं. भारत ने शायद हमसे ज्यादा मेहनत की और ज्यादा बहादुरी दिखाई. हमने वह बहादुरी नहीं दिखाई और मैदान में कमजोर पड़ गए.”
अब पाकिस्तान के लिए आगे क्या?
2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराने वाली पाकिस्तान टीम अब गुरुवार को रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें दूसरों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ आज सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच है, अगर बांग्लादेश न्यूजीलैंड को हरा दे तभी पाकिस्तान की उम्मीद जिंदा रह पाएगी.
यह भी पढ़ें:-
किंग कोहली का 51वां शतक, सपने में पाकिस्तान को डराएगी ये करारी हार!
Watch Video: ऐसे कौन आउट करता है भाई! हार्दिक ने बाबर आजम को दिखाया पवेलियन का रास्ता