IND vs PAK: पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी में सफर अब समाप्त हो गया है. कल 24 फरवरी को लाहौर में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट से जीतकर उसकी रही सही उम्मीदें भी समाप्त कर दीं. लेकिन पाकिस्तान की सबसे करारी हार भारत के खिलाफ हाईवोल्टेज मैच में आई, जब भारत ने उसे 6 विकेट से हराया. इस बुरी हार के बाद पाकिस्तानी टीम के ऊपर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. इसी तरह की प्रतिक्रिया आकाश चोपड़ा ने दी उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की तुलना सलमान अली आगा और खुशदिल शाह से की थी. Champions Trophy 2025
23 फरवरी, रविवार को भारत की जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि भारतीय टीम में कुलदीप यादव प्रमुख स्पिनर हैं, जबकि जडेजा और अक्षर ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं. अक्षर ने टूर्नामेंट में अब तक 3 विकेट लिए और पाकिस्तान के खिलाफ 2 रन आउट किए, जबकि जडेजा ने 1 विकेट हासिल किया. जब पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाजी की कमी पर सवाल किया गया, तो रिजवान ने आगा और खुशदिल को जडेजा और अक्षर के समान बताया. रिजवान ने कहा था, “अगर आप भारतीय टीम को देखें तो उनके पास कुलदीप एक मुख्य स्पिनर हैं. जडेजा एक ऑलराउंडर हैं, अक्षर पटेल एक ऑलराउंडर हैं. हमारे पास भी सलमान अली आगा हैं – उन्होंने अन्य देशों में भी अच्छी गेंदबाजी की है और खुशदिल शाह भी, उन्होंने पहले अच्छा प्रदर्शन किया है.” Aakash Chopra comment on Mohammad Rizwan.
आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया
चोपड़ा ने रिजवान की इस तुलना पर मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी और कहा कि पाकिस्तान का मीम गेम और क्रिकेट कंटेंट हमेशा टॉप-क्लास रहता है, भले ही भारत के खिलाफ उनके मुकाबले एकतरफा हों. पाकिस्तान के कप्तान रिजवान को लगता है कि सलमान आगा और खुशदिल शाह जडेजा और अक्षर की तरह ही गेंदबाजी के मामले में भी बेहतरीन हैं. आप ऐसी बातें नहीं बना सकते. #डेलुलु ही एकमात्र सुलुलु है (Delulu is only Solulu). ”
अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो आगा ने चैंपियंस ट्रॉफी में कोई विकेट नहीं लिया है, जबकि खुशदिल ने 2 मैचों में 1 विकेट लिया है और 83 रन लुटाए हैं. हालांकि, उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 107 रन बनाए हैं और पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. आकाश चोपड़ान ने आगे कहा, “कृपया ऐसे ही बने रहें, पाकिस्तान. भले ही मैच एकतरफा हो… हार के बाद पाकिस्तान का मीम गेम और क्रिकेट कंटेंट बेहतरीन है.”
डेलुलु ही एकमात्र सुलुलु है, क्या है इसका अर्थ
अगर बात करें “Delulu is only solulu” एक Gen-Z स्लैंग है, जिसका अर्थ है “भ्रम में रहना ही समाधान है”. यह उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिनकी कल्पानाएं अवास्तविक होती हैं या जो अपनी प्रेम जीवन को लेकर भ्रमित रहते हैं. “Delulu” शब्द “Delusional” (भ्रम) का संक्षिप्त रूप है और इसकी उत्पत्ति 2014 में K-pop फैन कम्युनिटी से हुई थी, जहाँ इसे उन प्रशंसकों के लिए प्रयोग किया जाता था जो सेलेब्रिटीज को लेकर अत्यधिक जुनूनी होते हैं और उनसे मिलने की उम्मीद रखते हैं. वहीं, “Solulu” शब्द “Solution” (समाधान) का अनौपचारिक रूप है.
यह कठिन परिस्थितियों में सकारात्मक बने रहने और आत्मविश्वास बढ़ाने का प्रतीक बन चुका है. पाकिस्तान के लिए यह एकदम फिट बैठता है. क्योंकि पाकिस्तान में 29 साल बाद आईसीसी का कोई टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है. लेकिन उसकी टीम मात्र 5 दिन में ही बाहर हो गई है. इसके बाद उसके बाद भारी भरकम पैसा खर्च करने के बाद उसकी भरपाई करना भी मुश्किल हो सकता है. वैसे भी वनडे क्रिकेट अपने अस्तित्व से लड़ रहा है. इस फॉर्मेट का सबसे कांटेदार मुकाबला भारत-पाकिस्तान हो चुका है और भारत पाकिस्तान में खेल भी नहीं रहा है, ऐसे में पाकिस्तान के लिए प्रायोजकों को मुनाफा दिलाना पाना भी मुश्किल हो सकता है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:-
‘उम्बुल आदेर’ के जरिए मृत्यु के बाद आत्मा को घर वापस बुलाते हैं मुंडा आदिवासी, विदा नहीं करते
झारखंड के बिदू-चांदान की प्रेम कहानी ने संताली समाज को दी ओलचिकी लिपि, अब होती है पूजा