16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL की इस टीम की वजह पहली बार डिप्रेशन में गया, मेरा अपमान हुआ, मैं रोया… क्रिस गेल का हैरान करने वाला खुलासा

Chris Gayle reveals harsh truth about his IPL exit: 021 में यूएई में खेले गए आईपीएल सीजन के दौरान उन्होंने अचानक टीम का साथ छोड़ दिया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में गेल ने खुलासा किया कि उस दौरान फ्रेंचाइजी ने उनके साथ सही व्यवहार नहीं किया. वेस्टइंडीज के इस दिग्गज बल्लेबाज का कहना है कि उन्हें टीम में सम्मान नहीं मिला और जैसे बच्चे की तरह ट्रीट किया गया.

Chris Gayle reveals harsh truth about his IPL exit: क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने क्रिकेट फैन्स को चौंका दिया है. 2021 में यूएई में खेले गए आईपीएल सीजन के दौरान उन्होंने अचानक टीम का साथ छोड़ दिया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में गेल ने खुलासा किया कि उस दौरान पंजाब फ्रेंचाइजी ने उनके साथ सही व्यवहार नहीं किया. वेस्टइंडीज के इस दिग्गज बल्लेबाज का कहना है कि उन्हें टीम में सम्मान नहीं मिला और जैसे बच्चे की तरह ट्रीट किया गया. बातचीत में उन्होंने उस वक्त के कप्तान केएल राहुल और कोच अनिल कुंबले का भी जिक्र किया.

क्रिस गेल हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शामिल हुए. उन्होंने क्रिस गेल से कहा कि याद है आपने भी एक बार कहा था कि यूनिवर्स बॉस ज्यादा सम्मान के हकदार हैं. इस पर गेल ने कहा, हाँ, बिल्कुल. मेरा मतलब है कि मुझे फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स इलेवन में अपमानित किया गया. मुझे लगा कि एक सीनियर खिलाड़ी होने के बावजूद, जिसने लीग के लिए इतना कुछ किया है और फ्रेंचाइजी को इतनी वैल्यू दी है, मुझे सही सम्मान नहीं दिया जा रहा था. मुझे बच्चों जैसा ट्रीट किया गया. उस समय मुझे ऐसा लग रहा था जैसे पूरी बिल्डिंग का बोझ मेरे कंधों पर है.

डिप्रेशन में डूब गए थे गेल

जिंदगी में पहली बार मुझे ऐसा लगा जैसे मैं डिप्रेशन मोड में चला गया हूं. जब लोग डिप्रेशन की बात करते हैं, तो मैं उस दौर को याद कर सकता हूं क्योंकि मैंने उसे थोड़ा महसूस किया. वो समय मेरे लिए सही नहीं था. हम जानते हैं कि काम करना है, खेलना है, लेकिन उस स्टेज पर पैसा मायने नहीं रखता था. वहां सबसे अहम थी मेरी मानसिक सेहत, जो पैसे से कहीं ज्यादा जरूरी थी.

इस इंसिडेंट पर रोने लगे थे गेल

एक फैन के तौर पर मैं भी टूट चुका था. मैंने अनिल कुंबले से एक-एक करके बात की और कहा कि मैं अब जा रहा हूं. उस समय वर्ल्ड कप भी था और हम बायो-बबल में थे, बाहर नहीं निकल सकते थे. ऐसे में आपका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है. वो मुझे अंदर से तोड़ रहा था. मुंबई के खिलाफ आखिरी मैच खेलने के बाद मैंने खुद से कहा, “अब इसका कोई मतलब नहीं है. मैं खुद को और ज्यादा नुकसान पहुंचाऊं बजाय इसके कि शांति से रहूं.” फिर मैंने अनिल कुंबले को कॉल किया, उनके साथ आमने-सामने बात की और उस दौरान मैं टूट गया. सचमुच बातचीत करते वक्त मेरी हालत खराब हो गई थी, मैं बहुत आहत था. हां, मैं रोया भी और अनिल से बहुत निराश था, साथ ही उस समय पूरी फ्रेंचाइजी के मैनेजमेंट से भी.

केएल राहुल ने मनाने की कोशिश

उस वक्त के कप्तान केएल राहुल ने मुझे फोन किया और कहा, “क्रिस, क्या तुम रहना चाहोगे? तुम अगला मैच खेल सकते हो.” लेकिन मैंने उनसे कहा, “देखो भाई, मैं तुम्हें और टीम को शुभकामनाएं देता हूं.” इसके बाद मैंने अपना बैग पैक किया और टीम छोड़कर चला गया.

ऐसा क्यों हुआ था?

गेल ने कहा, असल में हुआ ये था कि वे मुझे खिलाना ही नहीं चाहते थे. मेरे साथ कोई चर्चा नहीं हुई. जबकि मैं बड़ा खिलाड़ी रहा हूं और कई मैच जिताए हैं. मैं सीधा-सादा इंसान हूं. मुझे ये सब पसंद नहीं कि पीछे से बातें हों या घुमाकर ट्रीट किया जाए. मैं सीधा हूं और सीधी बात करता हूं.

गेल का आईपीएल करियर

क्रिस गेल ने आईपीएल करियर में 142 मुकाबलों में शिरकत की. उन्होंने 2008 में इस लीग में डेब्यू कियआ और 2021 में इससे रिटायर हुए, इस दौरान उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जर्सी भी पहनी है. उन्होंने इस लीग में कुल और 141 पारियों में 4965 रन जुटाए. उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 175 रन रहा. उनके नाम 6 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं. 2021 में आखिरी बार आईपीएल में हिस्सा ले रहे गेल ने उस सीजन में तीन मैच बाकी रहते ही उन्होंने पंजाब किंग्स का साथ छोड़ दिया था. हाल ही में वे आईपीएल 2025 के फाइनल में आए थे, तो उन्होंने आरसीबी की जर्सी पहनी और सिर पर पगड़ी भी लगाई थी, क्योंकि फाइनल में पंजाब का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु से था, जिसे RCB ने 6 रन से जीता.

ये भी पढ़ें:-

शुभमन गिल ने खोला राज; बताया घर का निकनेम, जर्सी नंबर कैसे मिला, टीम का बेस्ट फ्रेंड और किस गेंदबाज से रहती है जंग

कोई नहीं है टक्कर में… एशिया कप 2025 के खिताब का प्रबल दावेदार भारत, टीम इंडिया के सामने टिकेगा कौन?

US Open 2025: इधर देखा फिर उधर मुंह…, अल्काराज की जीत पर डोनाल्ड ट्रंप का अजीबो गरीब रिएक्शन वायरल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel