Shubman Gill reveals Nickname, Jersey Number and Best Friend: भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल सोमवार, 8 सितंबर को 26 साल के हो गए. वह अपने करियर में लगातार नई ऊंचाइयां छू रहे हैं, जिसमें पहले से ही कई यादगार पल शामिल हैं. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल भारत के सबसे युवा टेस्ट कप्तान बनाए गए. भारतीय बल्लेबाजी क्रम में खुद को एक मजबूत स्तंभ के तौर पर स्थापित करने के साथ, गिल से हमेशा एक सवाल जुड़ा रहा है उनकी जर्सी का नंबर. अपने जन्मदिन पर उन्होंने अपनी जर्सी नंबर के पीछे की कहानी, अपने क्रिकेटिंग आइडल और उस ऑन-फील्ड बैटल का खुलासा किया जिसे वे सबसे ज्यादा एंजॉय करते हैं.
गिल को जर्सी नंबर कैसे मिला
शुभमन गिल आकर्षक अंदाज में बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंंने इंग्लैंड दौरे पर रिकॉर्ड की भरमार कर दी गिल ने बताया कि 77 उनका पहला चुनाव नहीं था, बल्कि यह उस जर्सी नंबर की चाहत पूरी न हो पाने के बाद चुना गया. गिल ने स्टार स्पोर्ट्स को एक्स पर दिए एक वीडियो में कहा, “मेरी जर्सी का नंबर 77 है, और इसके पीछे की वजह यह है कि जब मैंने अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था तो मैं नंबर सात चाहता था, लेकिन वह उपलब्ध नहीं था. इसलिए मैंने दो सात ले लिए.”
गिल का क्रिकेटिंग आइडल
गिल ने यह भी बताया कि उनके बचपन के क्रिकेटिंग आइडल महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रहे, जबकि मौजूदा समय में उनके फेवरेट खिलाड़ी ‘चेज मास्टर’ विराट कोहली हैं. उन्होंने टीम में अपने सबसे अच्छे दोस्त का नाम भी उजागर किया गिल ने कहा, “मेरे क्रिकेटिंग आइडल बचपन में सचिन सर थे. मौजूदा समय में मेरे फेवरेट क्रिकेटर विराट कोहली हैं. टीम में मेरा सबसे अच्छा दोस्त ईशान किशन है.”
बुमराह से बैटल करते हैं एंजॉय
भारत के सबसे युवा टेस्ट कप्तान अब तक कई दिग्गजों और उभरते सितारों के खिलाफ रोचक मुकाबले खेल चुके हैं. लेकिन जिस जंग को वह सबसे ज्यादा पसंद करते हैं, वह है जसप्रीत बुमराह के खिलाफ. हाल ही में दोनों के बीच यह भिड़ंत एशिया कप से पहले टीम इंडिया के नेट्स सेशन में देखने को मिली थी. गिल बोले, “एक बैटल जिसे मैं सबसे ज्यादा एंजॉय करता हूं, वह है बुमराह का सामना करना. वह हमेशा आप पर हावी रहते हैं और आपको जरा सी भी ढील नहीं देते. वह हमेशा आपको डराना चाहते हैं और यह दिखाना चाहते हैं कि वही सबसे बेहतरीन हैं.”
गिल का निकनेम क्या है
गिल ने अपना निकनेम और परिवार की अहमियत का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “मेरा निकनेम काका है, जिसका पंजाबी में मतलब होता है बेबी. मैच जीतने के बाद सबसे पहले मैं अपने पापा को फोन करता हूं. एक चीज जिसके बिना मैं नहीं रह सकता, वह है मेरा परिवार.”
शुभमन गिल का क्रिकेट करियर
अपने डेब्यू के बाद से गिल 37 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 41.35 की औसत से 2,647 रन बनाए हैं. 55 वनडे में उन्होंने 2,775 रन ठोके हैं, औसत शानदार 59.04 का है. वहीं 21 टी20आई में उन्होंने 30.42 की औसत से 578 रन बनाए हैं. गिल मंगलवार को एशिया कप में टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के डिप्टी के तौर पर मैदान पर उतरेंगे.
ये भी पढ़ें:-
कोई नहीं है टक्कर में… एशिया कप 2025 के खिताब का प्रबल दावेदार भारत, टीम इंडिया के सामने टिकेगा कौन?
US Open 2025: इधर देखा फिर उधर मुंह…, अल्काराज की जीत पर डोनाल्ड ट्रंप का अजीबो गरीब रिएक्शन वायरल
जो रूट के गिफ्ट से बच्चा हुआ इमोशनल, ENG vs SA मैच में शतक के बाद बिन मांगे पूरी की मुराद

