Donald Trumps reaction on Carlos Alcaraz US Open 2025 Title: कार्लोस अल्काराज ने यानिक सिनर को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से हराकर रविवार को यूएस ओपन पुरुष खिताब अपने नाम किया. इस मैच को देखने के लिए यूएसए के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद थे. प्रेसिडेंट ट्रंप आर्थर ऐश स्टेडियम में एक स्पॉन्सर के सुइट में बैठे थे और फाइनल के दौरान जब वे जंबोट्रॉन पर दिखाई दिए, तो उन्हें हूटिंग और तालियों का मिला-जुला रिएक्शन मिला. अल्काराज बनाम सिनर मैच की शुरुआत ट्रंप की वजह से करीब आधे घंटे देरी से हुई, क्योंकि हजारों फैंस बाहर लंबी लाइनों में खड़े थे. सुरक्षा इंतजाम सख्त कर दिए गए थे क्योंकि टूर्नामेंट में एक सिटिंग प्रेसिडेंट मौजूद थे. यह मौका 2000 में बिल क्लिंटन के बाद पहली बार आया था. हालांकि जैसे ही मैच खत्म हुआ डोनाल्ड ट्रंप का रिएक्शन वायरल हो गया.
दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेनिश खिलाड़ी अल्काराज ने अपना दूसरा यूएस ओपन खिताब जीता. इससे पहले उन्होंने 2022 में इसे अपने नाम किया था. इसके साथ ही उनके ग्रैंड स्लैम खिताबों की कुल संख्या छह हो गई. जहां एक ओर अल्काराज इस जीत का जश्न मना रहे थे, वहीं 79 वर्षीय ट्रंप का रवैया कुछ हद तक उपेक्षात्मक दिखाई दिया. उनकी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई.
लोगों ने इस रिएक्शन पर भरपूर कमेंट किए. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “मुझे नहीं लगता कि डोनाल्ड ट्रंप, कार्लोस अल्काराज की जीत से खुश हैं… शायद वे यानिक सिनर के लिए समर्थन कर रहे थे.” इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया. एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा, “ट्रंप खुश नहीं दिख रहे थे कि कार्लोस अल्काराज जीत गए.” उनके इस रिएक्शन पर लोगों की टिप्पणियों की भरमार हो गई है.
एक यूजर ने लिखा कि शायद ट्रंप ने जानिक सिनर पर पैसे लगाए थे, लेकिन वह हार गए. मैं जानता हूं हारने के बाद लोग कैसा महसूस करते हैं.

एक यूजर ने लिखा कि ट्रंप खुश नहीं हैं, क्योंकि एक स्पैनिश यह टूर्नामेंट जीत गया.
हालांकि यह केवल एक एंगल के कैमरे से लिया गया वीडियो था. सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रंप अल्काराज की जीत पर ताली बजाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, ट्रम्प कार्लोस अल्काराज की जीत का जश्न मना रहे हैं. कार्लिटोस अमर रहें और स्पेन अमर रहे.
अल्काराज का छठा ग्रैंड स्लैम ताज
न्यूयॉर्क में कार्लोस अल्काराज ने विंबलडन 2025 फाइनल में यानिक सिनर से मिली हार का करारा हिसाब चुकता कर लिया. लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में दोनों के बीच मुकाबला हुआ, लेकिन इस बार जीत अल्काराज के नाम रही. सिर्फ 22 साल की उम्र में वह अपने करियर का छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं. इस तरह अल्काराज, महान टेनिस स्टार ब्योर्न बोर्ग के बाद इतने कम उम्र में छह ग्रैंड स्लैम अपने नाम करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए. इसके साथ ही 2025 के चारों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में अल्काराज और सिनर के बीच 2-2 की बराबरी हो गई है, जहाँ सिनर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन जीता, वहीं अल्काराज ने फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन पर कब्जा जमाया.
ये भी पढ़ें:-
जो रूट के गिफ्ट से बच्चा हुआ इमोशनल, ENG vs SA मैच में शतक के बाद बिन मांगे पूरी की मुराद

