Chris Gayle reveals who can break his highest IPL Score: आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले क्रिस गेल के नाम पर सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन का रिकॉर्ड है. 2013 आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 17 छक्के जड़े थे. आईपीएल 2025 में ही ढेर सारे शतक लगे, हालांकि पिछले 12 सालों से इसके नजदीक तो कोई नहीं पहुंच सका है. लेकिन यह रिकॉर्ड ज्यादा दिन शायद ही टिक सके. अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल ने तीन भारतीय खिलाड़ियों और एक पूर्व वेस्टइंडीज क्रिकेटर को टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का उनका रिकॉर्ड तोड़ने का दावेदार बताया है.
रविवार, 7 सितंबर को शुभंकर मिश्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया जिसमें गेल मेहमान के तौर पर शामिल हुए. बातचीत के दौरान 45 वर्षीय गेल से पूछा गया कि आपने 66 गेंदों पर 175 रन बनाए. अब आपको क्या लगता है कि किसके पास यह रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता है? गेल ने जवाब दिया, “मेरा मानना है कि यह आईपीएल में ही होगा क्योंकि आजकल के युवा खिलाड़ी बेहद आक्रामक हैं. आप इनका स्ट्राइक रेट देखिए, जिस तरह ये रन बना रहे हैं. निकोलस पूरन कर सकते हैं. मुझे लगता है कि शुभमन गिल भी यह कर सकते हैं क्योंकि वह शानदार बल्लेबाज हैं. एक बार जब वे लय में आ जाते हैं तो रुकते नहीं. यशस्वी जायसवाल- मुझे जायसवाल भी पसंद है और एसआरएच का एक और खिलाड़ी, अभिषेक शर्मा भी.”
वैभव सूर्यवंशी से हुए प्रभावित
शुभंकर ने कहा हाल ही भारत के उस 14 साल के लड़के को देखा (वैभव सूर्यवंशी), कमाल का था. इसलिए जैसा मैंने कहा, 175 का रिकॉर्ड खतरे में है, बस यह देखना है कि कब टूटेगा. जब उनसे पूछा गया कि आप 14 साल के थे तो क्या कर रहे थे? इस पर गेल ने कहा वे उस समय हाई स्कूल में थे और अंडर-14 क्रिकेट खेल रहे थे. अपने आईपीएल करियर में गेल ने आरसीबी के लिए 85 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 43.33 की औसत और 152.73 की स्ट्राइक रेट से 3,163 रन बनाए. इसमें 19 अर्धशतक और पाँच शतक शामिल हैं.
IPL 2025 फाइनल में क्रिस गेल ने की थी शिरकत
क्रिस गेल आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मौजूद थे. उन्होंने अपने समर्थन में RCB की जर्सी और सिख पगड़ी पहनकर दोनों पूर्व फ्रेंचाइजी का सम्मान किया. उन्होंने कहा कि उन्हें RCB द्वारा फाइनल में आमंत्रित किया गया था और दोनों टीमों का फाइनल में होना उन्हें खुशी दे रहा था, क्योंकि दोनों टीमों ने पहले कभी ट्रॉफी नहीं जीती थी. गेल ने पगड़ी पहनने का फैसला किया ताकि वे अपनी तरह से समर्थन दिखा सकें, हालांकि कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा कि वे यूनिवर्स बॉस के रूप में सिर्फ स्वयं बने रहेंगे और जीतने वाली टीम को बधाई देंगे. इस साल आरसीबी ने पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर अपनी पहली आईपीएल चैंपियनशिप जीती.
ये भी पढ़ें:-
ODI में रनों के हिसाब से पांच सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास
पाकिस्तानी ने अफगानिस्तान को रौंदकर जीती ट्राई सीरीज, इस गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

