Pakistan vs Afghanistan Tri Series Final: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान अपने रंग में लौटता दिखाई दे रहा है. पाकिस्तान ने शारजाह में रविवार को अफगानिस्तान को 75 रनों से हराकर त्रिकोणीय श्रृंखला का खिताब अपने नाम किया. इस जीत में पाकिस्तान के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक हैट्रिक सहित पांच विकेट झटके. वे अब पाकिस्तान के पहले स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंने टी20 में हैट्रिक ली है. वहीं इस जीत के साथ पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 से पहले बड़ा मनोबल हासिल किया. हालांकि इस मैच को लेकर एशिया कप की सभी टीमें सतर्क रहेंगी, क्योंकि इस मैच में 18 विकेट गिरे, जिसमें से 15 स्पिनरों ने हासिल किए.
इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसके ओपनर साहिबजादा फरहान केवल 0 के स्कोर पर चलते बने, हालांकि इसके बाद सैम अयूब (17) और फखर जमान (27 रन, 26 गेंदों पर, दो चौके और एक छक्का) के बीच दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन अफगानिस्तान के स्पिनर्स ने बाद में शिकंजा कस दिया और 11.3 ओवर तक स्कोर 72/5 हो गया. इसके बाद कप्तान सलमान आगा (24 रन, 27 गेंदों पर, दो छक्के) और मोहम्मद हारिस (25 रन, 21 गेंदों पर, दो छक्के) की अहम पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 141/8 रन बनाए.
अफगानिस्तान की ओर से कप्तान राशिद खान (3/38) सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि फजलहक फारुकी और नूर अहमद ने दो दो विकेट झटके. अल्लाह गजनफर को एक विकेट मिला.
मोहम्मद नवाज की हैट्रिक से बिखरा अफगानिस्तान
141 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान कभी भी मुकाबले में नहीं दिखा. उसका पहला विकेट 7 रन पर गिरा फिर 28 रन के स्कोर पर सादिकुल्लाह अटल भी आउट हो गए. इसके तुरंत बाद मोहम्मद नवाज की हैट्रिक आई. उन्होंने छठे ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट झटके और अफगानिस्तान का स्कोर 29/4 कर दिया. सातवें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने इब्राहीम जदरान (9) को आउट कर हैट्रिक पूरी की.
अफगानिस्तान की ओर से केवल सेदीकुल्लाह अतल (13) और कप्तान राशिद (17) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके और पूरी टीम 15.5 ओवर में 66 रनों पर ढेर हो गई. नवाज (5/19) पाकिस्तान के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. उनके अलावा अबरार अहमद और सुफियान ने भी स्पिन की मददगार पिच पर दो दो विकेट लिए.
हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने नवाज
मोहम्मद नवाज पाकिस्तान के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में पांच विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने. उनसे पहले सुफियान मुकीम, उमर गुल, इमाद वसीम और हसन अली यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा वे फहीम अशरफ और मोहम्मद हसनैन के बाद टी20I में हैट्रिक लेने वाले तीसरे पाकिस्तानी गेंदबाज और पहले पाकिस्तानी स्पिनर बने. (Mohammad Nawaj Hat trick)
नवाज को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने पांच मैचों में 10 विकेट लिए और 30 की औसत और 133.33 के स्ट्राइक रेट के साथ 120 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 37* रहा, जिससे उन्होंने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया.
एशिया कप में मजबूती से उतरेगा पाकिस्तान
इस त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान ने चार जीत और एक हार के साथ अंत किया. वहीं अफगानिस्तान को तीन जीत और दो हार मिलीं जिनमें फाइनल की हार भी शामिल है मेजबान यूएई अपने सभी मैच हार गई. यह जीत पाकिस्तान के लिए शुभ संकेत है अब वह 12 सितंबर को दुबई में ओमान के खिलाफ एशिया कप अभियान की शुरुआत करेगा. वहीं अफगानिस्तान महाद्वीपीय टूर्नामेंट का शुभारंभ करेगा, जहां 9 सितंबर को उसका सामना हांगकांग से होगा.
ये भी पढ़ें:-
Asia Cup Hockey: कोरिया को 4-1 से हराकर भारत बना चैंपियन, वर्ल्ड कप का रास्ता साफ
Asia Cup 2025: इस बड़ी उपलब्ध पर है जसप्रीत बुमराह की नजरें, बस इतने विकेट दूर
World Cup 2027: शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे रोहित शर्मा, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

